{"_id":"694af2958ee2cb70d9024104","slug":"crime-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1008-161410-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: बाइक बैल बोगी से टकराई, युवक की मौत, पत्नी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: बाइक बैल बोगी से टकराई, युवक की मौत, पत्नी घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
छपार। बरला-बसेड़ा मार्ग पर मंगलवार सुबह घने कोहरे में एक बाइक बैल बोगी से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार लकडसंधा निवासी 24 वर्षीय विनय की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। बैल का पैर टूट गया। बोगी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
शहर कोतवाली के गांव लकडसंधा निवासी विनय की शादी एक माह पूर्व थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव मांडला निवासी वंदना के साथ हुई थी। वह मंगलवार को सुबह नौ बजे अपनी पत्नी को बाइक से लेकर अपने गांव वापस जा रहा था।
जब वह बरला-बसेड़ा मार्ग पर रजबहे के निकट पहुंचा ताे उसी समय बरला निवासी किसान तस्सबुर त्यागी बैल बोगी लेकर खेत में जा रहा था। घने कोहरे के कारण बाइक सवार विनय को बैल बोगी नहीं दिखाई दी। इससे बाइक बैल बोगी से टकरा गई। इस हादसे में विनय की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। राहगीरों ने हादसे की पुलिस को सूचना दी तो छपार पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायल महिला से जानकारी लेने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस से भी हादसे की जानकारी ली। छपार थाना पुलिस ने बताया कि हादसे के बारे में तहरीर नहीं आई है। हादसे में बोगी क्षतिग्रस्त हुई है। बैल का भी पैर टूट गया है।
Trending Videos
शहर कोतवाली के गांव लकडसंधा निवासी विनय की शादी एक माह पूर्व थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव मांडला निवासी वंदना के साथ हुई थी। वह मंगलवार को सुबह नौ बजे अपनी पत्नी को बाइक से लेकर अपने गांव वापस जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब वह बरला-बसेड़ा मार्ग पर रजबहे के निकट पहुंचा ताे उसी समय बरला निवासी किसान तस्सबुर त्यागी बैल बोगी लेकर खेत में जा रहा था। घने कोहरे के कारण बाइक सवार विनय को बैल बोगी नहीं दिखाई दी। इससे बाइक बैल बोगी से टकरा गई। इस हादसे में विनय की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। राहगीरों ने हादसे की पुलिस को सूचना दी तो छपार पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायल महिला से जानकारी लेने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस से भी हादसे की जानकारी ली। छपार थाना पुलिस ने बताया कि हादसे के बारे में तहरीर नहीं आई है। हादसे में बोगी क्षतिग्रस्त हुई है। बैल का भी पैर टूट गया है।
