{"_id":"694af5d3bddd6a9f1a00e8cc","slug":"devepment-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-161478-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी के नाम से जाना जाएगा मीनाक्षी चौक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी के नाम से जाना जाएगा मीनाक्षी चौक
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। शहर के मीनाक्षी चौक का नामकरण अब भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किए जाने की तैयारी है। 25 दिसंबर को वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम होगा। जनवरी में होने वाली पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। यही नहीं, शिव चौक तक के मार्ग का नाम भी पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर किया जाएगा।
कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री का जिले से गहरा नाता रहा है। सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में हमेशा उनकी भागीदारी रही। शहर के शिव चौक पर अपनी गाड़ी को रोककर वह लोगों से मिलते थे।
वाजपेयी की स्मृतियों को संजोने के लिए अब मीनाक्षी चौक का नाम अटल चौक करने का निर्णय लिया गया है। चेयरपर्सन ने बताया कि इसके लिए बुधवार को चौराहे के आसपास के क्षेत्र में सफाई कार्य कराया जाएगा। मीनाक्षी चौक से शिव चौक तक के मार्ग का नामकरण भी उनके नाम पर किया जाएगा।
हड़ौली में है भारत रत्न की अकेली प्रतिमा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिले में सिर्फ एक प्रतिमा स्थापित है। सिसौली क्षेत्र के हड़ौली गांव में भाजपा नेता अनुज बालियान ने यहां प्रतिमा की स्थापना कराई थी।
Trending Videos
कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री का जिले से गहरा नाता रहा है। सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में हमेशा उनकी भागीदारी रही। शहर के शिव चौक पर अपनी गाड़ी को रोककर वह लोगों से मिलते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाजपेयी की स्मृतियों को संजोने के लिए अब मीनाक्षी चौक का नाम अटल चौक करने का निर्णय लिया गया है। चेयरपर्सन ने बताया कि इसके लिए बुधवार को चौराहे के आसपास के क्षेत्र में सफाई कार्य कराया जाएगा। मीनाक्षी चौक से शिव चौक तक के मार्ग का नामकरण भी उनके नाम पर किया जाएगा।
हड़ौली में है भारत रत्न की अकेली प्रतिमा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिले में सिर्फ एक प्रतिमा स्थापित है। सिसौली क्षेत्र के हड़ौली गांव में भाजपा नेता अनुज बालियान ने यहां प्रतिमा की स्थापना कराई थी।
