{"_id":"62c7fdf59697ff5a21288f1b","slug":"muzaffarnagar-police-seizes-mafia-properties-worth-17-63-lakh","type":"story","status":"publish","title_hn":"Big Action: माफिया की 17.63 लाख रुपये की संपत्ति जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Big Action: माफिया की 17.63 लाख रुपये की संपत्ति जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो, मुजफ्फरनगर
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 08 Jul 2022 07:03 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने माफिया की 17.63 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत यह कार्रवाई की है।

पुलिस ने जब्त की संपत्ति।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
मुजफ्फरनगर की चरथावल थाना पुलिस ने अपराध की दुनिया में रहकर अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोपी गैंगस्टर भूरा उर्फ फैजान के मकान को सहारनपुर जनपद के देवबंद में जाकर कुर्क किया है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के आदेशों पर आरोपी के 17.63 लाख रुपये के मकान को जब्त किया गया। नायब तहसीलदार देवबंद प्रशासक नियुक्त किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा निवासी भूरा उर्फ फैजान के खिलाफ थाने में गुंडा एक्ट, गोकशी और जानलेवा हमले के 12 मुकदमे दर्ज है। वह 21 साल से संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा था। उसने देवबंद के मोहल्ला खानकाह नई आबादी में भी अवैध कमाई से मकान बनाया था। गांव छोड़कर वही परिवार सहित रहने लगा था। उसके खिलाफ समाज में गिरोह बनाकर लोगों से अवैध संपत्ति अर्जित करने की शिकायत की गई थी। इसी के चलते पुलिस ने उसकी चल और अचल संपत्ति का मूल्यांकन कराने के बाद 124 वर्ग गज के मकान पर गैंगस्टर की धारा 14 (1) की कार्रवाई की है। इस मकान की अनुमानित लागत 17.63 लाख रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: PHOTOS: पांच करोड़ की कोठी जब्त, पहले अरबों रुपये की संपत्ति हो चुकी कुर्क, जानें आखिर कौन है यशपाल तोमर
प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ देवबंद में उसकी पत्नी खुशनुमा को नोटिस तामिल करा दिया और मकान के बाहर बोर्ड लगाकर जब्ती की कार्रवाई पूरी की। बता दे पांच दिन पूर्व पुलिस ने पावटी में गैंगस्टर मीनू त्यागी एवं राजवीर के 50 लाख रुपये के मकान को कुर्क कर चुकी है।