सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   Nepal Crisis: 'Kathmandu is burning, get us out of here', devotees stuck

Nepal Crisis: 'जल रहा काठमांडू, हमें यहां से निकालो', मुजफ्फरनगर के आठ, बिजनौर-बागपत का एक-एक श्रद्धालु फंसा

अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Wed, 10 Sep 2025 08:20 PM IST
सार

Muzaffarnagar News: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनीत तायल ने मोबाइल पर नेपाल के हालात बयां किए हैं। ये लोग होटलों में बंद हैं और पैसा खत्म हो चुका है। सभी दूतावास के संपर्क में हैं, जबकि परिजन चिंतित हैं। 

विज्ञापन
Nepal Crisis: 'Kathmandu is burning, get us out of here', devotees stuck
काठमांडू के होटल में बैठे मुजफ्फरनगर के लोग। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल की राजधानी काठमांडो में सरकार विरोधी हिंसा के बीच मुजफ्फरनगर के आठ, बिजनौर और बागपत का एक-एक श्रद्धालु भी फंस गया। जत्था पशुपतिनाथ और मुक्तिनाथ धाम मंदिरों के दर्शन करने गया था। भाजपा नेता व्यापारी सुनील तायल ने बताया कि वह होटल की पांचवीं मंजिल पर हैं। रातभर उनकी आंखों के सामने हिंसा और आगजनी हुई। उन्हें मदद की जरूरत है।
Trending Videos

 

Nepal Crisis: 'Kathmandu is burning, get us out of here', devotees stuck
नेपाल में प्रदर्शन - फोटो : Amar Ujala
अमर उजाला से मोबाइल पर बातचीत में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनीत तायल ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे तक माहौल सही था। वह दिनभर यहां घूमे। पशुपतिनाथ के दर्शन किए। मंगलवार को आगजनी होने लगी। वह दो ढाई घंटे तक सड़कों पर रहे। हालात खराब होने पर उनका गाइड गलियों से निकालकर उन्हें होटल ले गया। वह होटल में पांचवीं मंजिल पर हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

मंगलवार रात बवाल हुआ। उन्हें डर सता रहा था कि कहीं नीचे होटल में कोई आग न लगा दे। उनके होटल से कुछ दूरी पर ही एक मंत्री के बेटे के होटल, पुलिस चौकी और थाना फूंक दिया गया था। भारतीय दूतावास से उन्हें होटल से निकलने के लिए मना किया गया है।
उन्होंने बताया कि दो दिन से लाइट और पानी नहीं आ रहा था। मोबाइल चार्ज नहीं हो पाए। बाइक की बैटरी से किसी तरह मोबाइल चार्ज किया। बुधवार दोपहर सेना पहुंची तो हालात में कुछ सुधार हुआ। लाइट भी आ गई है।
 

सात सितंबर को धार्मिक यात्रा पर गए थे नेपाल
शहर के व्यापारी सुनील तायल, भोपाल सिंह, आशु बंसल, सुशील त्यागी, पवन कुमार, वरुण धनकड़, सचिन गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, बिजनौर के कुलदीप सिंह और बड़ौत के अजय जैन ग्रुप बनाकर सात सितंबर को नेपाल में धार्मिक यात्रा पर गए थे। उन्होंने कहा कि वे सभी जल्द वापस घर आना चाहते हैं, लेकिन फ्लाइट बंद होने से सभी परेशान हैं।
 

रुपये खत्म, सामान गिर गया, आना चाहते हैं वापस
बिजनौर के मोहल्ला जाटान निवासी कुलदीप सिंह ने भारतीय दूतावास से मदद मांगते हुए बताया कि मंगलवार शाम से होटल में बंद हैं। बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हमें वापस इंडिया वापस जाना है। प्लीज हेल्प कीजिए। रात में आगजनी व हंगामे से वह बहुत डरे हुए हैं। फ्लाइट भी नहीं है। हम दस लोग हैं। यात्रा पर आए थे। पैसे भी खत्म हो चुके हैं। जान बचाने के लिए भागते समय उनका सामान भी गिर गया। दूतावास ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया।
 

परिजनों की फोन पर हुई बात
व्यापारी सुनील तायल के बेटे प्रिंस ने बताया कि उनकी अपने पापा से बात हुई है। वे सभी सुरक्षित है। होटल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। सचिन गुप्ता के भाई नितिन गुप्ता ने कहा कि दहशत के चलते सेना ने होटल की खिड़की भी बंद करा दी थी। होटल के सभी 30 कमरों में विदेश के ही लोग हैं। प्रवीण गोयल के बेटे अनंत गोयल ने कहा कि उसके पिता ने कहा है कि वे सभी वापस आने के लिए साधन का इंतजार कर रहे हैं।
 

परिवार सुरक्षित, जल्द होगी शांति
नेपाल से 36 साल पहले आकर द्वारिकापुरी में रह रहे शंकर बहादुर और प्रेम बहादुर का कहना है कि उनका बाकी परिवार नेपाल के दीपाइल सिलगड़ी कुमाली कोट में रहता है। उन्होंने नेपाल में दंगा होने के बाद अपने परिजनों से बात की है। उनके घर की तरफ सब सही है। काठमांडू में दंगा हो रहा है। इसके बाद भी उनमें दहशत है।

ये भी देखें...
UP: मुजफ्फरनगर के लोगों को खिला दीं 3.5 करोड़ की नकली दवाएं, लाखों मरीजों की सेहत से खिलवाड़, कारोबारी पकड़ा    
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed