{"_id":"697bb1dfa1a6129c020cd1ca","slug":"political-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-163981-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: थांबेदार के अपमान पर राठी खाप में नाराजगी, पंचायत की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: थांबेदार के अपमान पर राठी खाप में नाराजगी, पंचायत की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:45 AM IST
विज्ञापन
शाहडब्बर में आयोजित राठी खाप की बैठक में मौजूद ग्रामीण : स्रोत स्वयं
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान राठी खाप के थांबेदार और रालोद किसान मोर्चा के महासचिव कृष्णपाल राठी के साथ दुर्व्यहार का मामला तूल पकड़ रहा है। खाप ने विभिन्न गांवों में बैठक कर नाराजगी जताई। खाप की बड़ी पंचायत की तैयारी चल रही है।
शाहडब्बर में राठी खाप की पंचायत का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया। खाप के मंत्री मोहनवीर राठी ने कहा कि थांबेदार कृष्णपाल सिंह के साथ पुलिस अधिकारी की ओर से गलत व्यवहार किया गया। पुलिस ने कुर्सियों का इंतजाम नहीं किया था।
पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को बैठाने के लिए जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों का अपमान किया गया। इस मौके पर रवित राठी, अनिल राठी, राजकुमार राठी, महिपाल राठी, राजवीर राठी, रविंद्र राठी, रणबीर राठी मौजूद रहे।
-- -- -- --
पुलिस लाइन के फोटो हुए वायरल
मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पुलिस लाइन के फोटो और वीडियो भी वायरल हुए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी और रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक भी थांबेदार कृष्णपाल राठी के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जनप्रतिनिधि पुलिस लाइन से लौटते हुए नजर आ रहे हैं।
-- -- -
सीओ माफी मांगे नहीं तो कठोर फैसला : खाप
मोरना। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान थांबेदार के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर राठी खाप ने पंचायत कर नाराजगी जताई। सीओ ने माफी नहीं मांगी तो कठोर फैसला लिया जाएगा। गांव करहेड़ा में राठी खाप की पंचायत का आयोजन किया गया। थांबेदार प्रमोद राठी ने कहा कि कृष्णपाल राठी के साथ पुलिस अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया है। राठी खाप में भारी रोष है। वह अधिकारी या तो इस प्रकरण में माफी मांगे अन्यथा राठी खाप इसमें कठोर निर्णय लेगी। इस दौरान मनोज, नीरज, नरेशपाल, रविंद्र राठी, प्रधान अमित राठी मौजूद रहे।
Trending Videos
शाहडब्बर में राठी खाप की पंचायत का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया। खाप के मंत्री मोहनवीर राठी ने कहा कि थांबेदार कृष्णपाल सिंह के साथ पुलिस अधिकारी की ओर से गलत व्यवहार किया गया। पुलिस ने कुर्सियों का इंतजाम नहीं किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को बैठाने के लिए जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों का अपमान किया गया। इस मौके पर रवित राठी, अनिल राठी, राजकुमार राठी, महिपाल राठी, राजवीर राठी, रविंद्र राठी, रणबीर राठी मौजूद रहे।
पुलिस लाइन के फोटो हुए वायरल
मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पुलिस लाइन के फोटो और वीडियो भी वायरल हुए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी और रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक भी थांबेदार कृष्णपाल राठी के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जनप्रतिनिधि पुलिस लाइन से लौटते हुए नजर आ रहे हैं।
सीओ माफी मांगे नहीं तो कठोर फैसला : खाप
मोरना। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान थांबेदार के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर राठी खाप ने पंचायत कर नाराजगी जताई। सीओ ने माफी नहीं मांगी तो कठोर फैसला लिया जाएगा। गांव करहेड़ा में राठी खाप की पंचायत का आयोजन किया गया। थांबेदार प्रमोद राठी ने कहा कि कृष्णपाल राठी के साथ पुलिस अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया है। राठी खाप में भारी रोष है। वह अधिकारी या तो इस प्रकरण में माफी मांगे अन्यथा राठी खाप इसमें कठोर निर्णय लेगी। इस दौरान मनोज, नीरज, नरेशपाल, रविंद्र राठी, प्रधान अमित राठी मौजूद रहे।
