{"_id":"691383387ef85eb5ab046c18","slug":"terrorist-connection-azad-and-suhel-arrested-in-gujarat-had-studied-at-a-madrasa-in-muzaffarnagar-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आतंकी कनेक्शन: गुजरात में पकड़े गए आजाद और सुहेल ने मुजफ्फरनगर के मदरसे से की थी पढ़ाई, संचालक से पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आतंकी कनेक्शन: गुजरात में पकड़े गए आजाद और सुहेल ने मुजफ्फरनगर के मदरसे से की थी पढ़ाई, संचालक से पूछताछ
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:11 AM IST
सार
Muzaffarnagar News: अहमदाबाद में तीन संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी की गई, जिनमें से दो आजाद व सुहेल बुढ़ाना कस्बे के दाऊद अरबिया दारुल उलूम अजीजिया मदरसे में पढ़ाई करने आते थे।
विज्ञापन
मदरसे में पूछताछ करने पहुंची पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात के अहमदाबाद में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी आजाद व सुहेल ने कस्बे के दाऊद अरबिया दारूल उलूम अजीजिया मदरसे में कुरान शरीफ की पढ़ाई की है। पुलिस ने मदरसे में जाकर मदरसा संचालक दाऊद सहित सभी संचालकों से पूछताछ की।
Trending Videos
आजाद शेख का फाइल फोटो, व उसका मकान
- फोटो : अमर उजाला
कस्बे के दाऊद अरबिया दारूल उलूम अजीजिया मदरसे में मंगलवार को लखनऊ से एटीएस टीम के आने की अफवाहें उड़ती रही। बुढ़ाना इंस्पेक्टर सुभाष अत्री पुलिस बल के साथ मदरसे में पहुंचे। उन्होंने मदरसा संचालकों से पूछताछ कर जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
मदरसा संचालक ने बताया कि शामली जनपद के झिंझाना का रहने वाला आजाद यहां कुरान शरीफ पढ़ने आया था। लॉकडाउन के दौरान वह यहां से चला गया था। उसका सभी रिकार्ड मदरसे में मौजूद है।
लखीमपुर खीरी निवासी मोहम्मद सुहेल कुछ समय पहले यहां आया है। वह कुरान शरीफ की पढ़ाई करता है। पिता के बीमार होने की बात कहकर वह 5 नवंबर को छुट्टी लेकर गया था। बताया गया कि खुफिया विभाग टीम ने भी मदरसे में पहुंच कर जानकारी जुटाई।