{"_id":"62e18008df3bbb58bb5367fd","slug":"video-viral-of-bku-leader-carrying-a-licensed-revolver-muzaffarnagar-news-mrt598640756","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: भाकियू नेता का लाइसेंसी रिवाल्वर लिए वीडियो वायरल, इस बात पर हुआ था विवाद, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: भाकियू नेता का लाइसेंसी रिवाल्वर लिए वीडियो वायरल, इस बात पर हुआ था विवाद, जानें पूरा मामला
अमर उजाला ब्यूरो, मुजफ्फरनगर
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Wed, 27 Jul 2022 11:54 PM IST
विज्ञापन
सार
भाकियू नेता का लाइसेंसी रिवाल्वर लिए हुए वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। जानिए मामला क्या है।

रिवाल्वर
- फोटो : amar ujala
विस्तार
मुजफ्फरनगर में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में भाकियू नेता का लाइसेंसी रिवाल्वर लिए हुए वीडियो वायरल हुआ है। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
विज्ञापन

Trending Videos
अंबा विहार निवासी भाकियू नेता शाहिद मंगलवार रात लगभग बारह बजे अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी बीच उन्हें पता चला कि एक महिला अकेली मोहल्ले में खड़ी है। भाकियू नेता ने महिला की मदद करते हुए उसके मकान तक पहुंचाया। इसी दौरान एक कार में 5-6 युवक पहुंचे, जिनके साथ भाकियू नेता का विवाद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं विवाद के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवक हंगामा करते दिख रहे हैं। एक सिपाही उन्हें समझा रहा है और भाकियू नेता भी अपने लाइसेंसी रिवाल्वर को पेंट की जेब में रखते हुए दिख रहे हैं। एक अन्य युवक बंदूक लिए हुए भी है। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
यह भी पढ़ें: बुझ गए चार घरों के चिराग: परिवारों पर टूटा गमों का पहाड़, गांव में पसरा मातम, नहीं जले चूल्हे, देखें तस्वीरें
पुलिस का कहना है कि युवक रात में खाली सड़क होने के कारण वहां कार चलाना सीख रहे थे। दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।