{"_id":"689325d52758bad11209d2ec","slug":"father-and-son-injured-due-to-two-houses-collapsed-due-to-rain-in-pilibhit-2025-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: लगातार हो रही बारिश से आफत... दो गांवों में गिरे मकान, पिता-पुत्र घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: लगातार हो रही बारिश से आफत... दो गांवों में गिरे मकान, पिता-पुत्र घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 06 Aug 2025 03:22 PM IST
सार
पीलीभीत जिले में बुधवार को बारिश आफत लेकर आई। अलग-अलग गांव में बारिश से दो घर गिर गए। एक हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गए।
विज्ञापन
बारिश से गिरा घर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत जिले में तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश आफत बन गई है। बुधवार तड़के कलीनगर तहसील क्षेत्र के दो गांवों में खपरैल समेत दो मकान गिर गए। मलबे में दबकर पिता-पुत्र घायल हो गए। गंभीर घायल बुजुर्ग को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
मकान गिरने की पहली घटना कलीनगर के डगा गांव की है। गांव निवासी गुलाब जहां का पक्का मकान आधी रात के बाद गिर गया। गनीमत रही कि परिजन घर के दूसरे हिस्से में सो रहे थे। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हुई। सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्मीपुर में मलबे में दबकर बुजुर्ग घायल
दूसरा हादसा कलीनगर तहसील की जमुनिया ग्राम पंचायत के मजरा लक्ष्मीपुर में हुआ। ग्रामीण मोहनलाल (60) मंगलवार रात अपने परिजनों के साथ घर में सो रहे थे। बुधवार सुबह करीब चार बजे अचानक खपरैलपोश मकान गिर गया। मलबे में दबकर मोहनलाल गंभीर घायल हो गए।
उनका पुत्र वेद प्रकाश भी मामूली घायल हुआ। मशक्कत कर लोगों ने परिजनों को सुरक्षित निकाला। इसके बाद घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों को आरोप है कि सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के चालक ने घायल को जिला अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया।