{"_id":"695ff23e935e64e5d5049bf4","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-151492-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: कागजों पर शेल्टर होम, सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर लावारिस कुत्तों का खौफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: कागजों पर शेल्टर होम, सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर लावारिस कुत्तों का खौफ
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:36 PM IST
विज्ञापन
जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाता बालक संवाद
विज्ञापन
पीलीभीत। सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद भी नगरपालिका व जिला प्रशासन के जिम्मेदार लावारिस कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए सजग नहीं हैं। लावारिस कुत्तों की नसबंदी कर शेल्टर होम में रखने की प्रक्रिया अभी कागजों में ही दौड़ रही है। नगरपालिका कोे शेल्टर होम के लिए अब तक जमीन की तलाश है। गली-मोहल्लों, सड़कों, जिला अस्पताल परिसर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लावारिस कुत्तों का आतंक है।
लावारिस कुत्तों का कुनबा इतना बढ़ गया है कि शहर के 27 वार्ड 49 मोहल्लों की हर गली में चार से पांच लावारिस कुत्तों के झुंड का विचरण करना आम बात हो गई है। कुत्ते आए दिन किसी न किसी राहगीर पर हमला कर घायल कर देते हैं। शहर की अशोक कॉलोनी, वल्लभनगर कॉलोनी, गोदावरी स्टेट, सिविल लाइन, काला मंदिर, सुनगढ़ी, जिला अस्पताल सहित अन्य मोहल्लों में लावारिस कुत्तों का झुंड नजर आता है। लावारिस कुत्तों के हमले भी बढ़े हैं। जिला अस्पताल में रोजाना 80 से 100 लोग एंटी रैबीज लगवाने पहुंच रहे हैं। नगर पालिका के ईओ ने एसडीएम सदर को पत्र भेजकर शेल्टर होम के लिए भूमि मुहैया कराने की मांग की है। एक माह से अधिक समय गुजरने के बाद भी राजस्व विभाग शेल्टर होम के लिए भूमि चिह्नित नहीं कर सका है।
मरीज-तीमारदारों पर भौंकते हैं कुत्ते
अस्पतालों के परिसर को कुत्तों के प्रवेश से मुक्त रखने के संबंध में हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय और एनएमसी ने निर्देश जारी किए लेकिन जिला अस्पताल के जिम्मेदार इन निर्देशों के अनुपालन से बेखबर हैं। जिला अस्पताल परिसर में कुत्तों का झुंड घूमता रहता है। जिला अस्पताल आने वाले मरीजों-तीमारदारों पर कुत्ते भौंकते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर जिला अस्पताल में एक कुत्ता दूसरे तल पर स्थित वार्डों के पास घूमता नजर आया। एक कुत्ता महिला मरीजों के दवा काउंटर के आगे गैलरी में खड़ा था।
लावारिस कुत्तों के लिए शेल्टर होम को लेकर राजस्व विभाग से भूमि मुहैया कराने की मांग की है। भूमि की तलाश हो रही है। जगह मिलते ही शेल्टर होम की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।- संजीव कुमार, अधिशासी अधिकारी
Trending Videos
लावारिस कुत्तों का कुनबा इतना बढ़ गया है कि शहर के 27 वार्ड 49 मोहल्लों की हर गली में चार से पांच लावारिस कुत्तों के झुंड का विचरण करना आम बात हो गई है। कुत्ते आए दिन किसी न किसी राहगीर पर हमला कर घायल कर देते हैं। शहर की अशोक कॉलोनी, वल्लभनगर कॉलोनी, गोदावरी स्टेट, सिविल लाइन, काला मंदिर, सुनगढ़ी, जिला अस्पताल सहित अन्य मोहल्लों में लावारिस कुत्तों का झुंड नजर आता है। लावारिस कुत्तों के हमले भी बढ़े हैं। जिला अस्पताल में रोजाना 80 से 100 लोग एंटी रैबीज लगवाने पहुंच रहे हैं। नगर पालिका के ईओ ने एसडीएम सदर को पत्र भेजकर शेल्टर होम के लिए भूमि मुहैया कराने की मांग की है। एक माह से अधिक समय गुजरने के बाद भी राजस्व विभाग शेल्टर होम के लिए भूमि चिह्नित नहीं कर सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मरीज-तीमारदारों पर भौंकते हैं कुत्ते
अस्पतालों के परिसर को कुत्तों के प्रवेश से मुक्त रखने के संबंध में हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय और एनएमसी ने निर्देश जारी किए लेकिन जिला अस्पताल के जिम्मेदार इन निर्देशों के अनुपालन से बेखबर हैं। जिला अस्पताल परिसर में कुत्तों का झुंड घूमता रहता है। जिला अस्पताल आने वाले मरीजों-तीमारदारों पर कुत्ते भौंकते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर जिला अस्पताल में एक कुत्ता दूसरे तल पर स्थित वार्डों के पास घूमता नजर आया। एक कुत्ता महिला मरीजों के दवा काउंटर के आगे गैलरी में खड़ा था।
लावारिस कुत्तों के लिए शेल्टर होम को लेकर राजस्व विभाग से भूमि मुहैया कराने की मांग की है। भूमि की तलाश हो रही है। जगह मिलते ही शेल्टर होम की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।- संजीव कुमार, अधिशासी अधिकारी

जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाता बालक संवाद