Barmer Plane Crash: पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने जताया शोक, मिग-21 के इस्तेमाल पर उठाया सवाल
वरुण गांधी ने लिखा कि कुछ वर्षों से मिग-21 लगातार हादसों का शिकार हो रहा है। यह अकेला लगभग 200 पायलटों की जान ले चुका है। आखिर यह ‘उड़ता ताबूत’ कब हमारे बेड़े से हटेगा? देश की संसद को सोचना होगा, क्या हम अपने बच्चों को यह विमान उड़ाने देंगे?

विस्तार

कुछ वर्षों से मिग-21 लगातार हादसों का शिकार हो रहा है। यह अकेला लगभग 200 पायलटों की जान ले चुका है। आखिर यह ‘उड़ता ताबूत’ कब हमारे बेड़े से हटेगा? देश की संसद को सोचना होगा, क्या हम अपने बच्चों को यह विमान उड़ाने देंगे?
कल बाड़मेर में हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध व शोकाकुल है!
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 29, 2022
कुछ वर्षों से MiG-21 लगातार हादसों का शिकार हो रहा है। यह अकेला लगभग 200 पायलटों की जान ले चुका है।
आखिर यह ‘उड़ता ताबूत’ कब हमारे बेड़े से हटेगा?
देश की संसद को सोचना होगा, क्या हम अपने बच्चों को यह विमान उड़ाने देंगे? pic.twitter.com/wZE0YqTOTP