{"_id":"b20a5d705282c151a6b3c8a84499da41","slug":"railway-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"रेलवे स्विच रूम की केबिल में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेलवे स्विच रूम की केबिल में लगी आग
ब्यूरो, अमर उजाला पीलीभीत
Updated Sun, 25 Jan 2015 10:30 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रेलवे स्टेशन परिसर में बने स्विच रूम में हाईडिल से आई मेन केबिल में सुबह करीब आठ बजे अचानक तेज धमाके के साथ आग लग गई जिससे केबिल जलने लगी। यह देख उधर से गुजर रहे रेलयात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर कर्मचारियों को सूचना दी तब तक केबिल जलकर नष्ट हो गई। इससे स्टेशन की बिजली सप्लाई ठप हो गई।
सूचना मिलने पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद केबिल बदला। तब बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। सीनियर सेक्शन इंजीनियर तारकेश्वर पाल ने बताया कि केबिल काफी पुरानी हो चुकी थी। इसे बिजली विभाग को बदलवाने को कहा गया था। धमाका होने के चलते उसमें आग लगी है। केबिल को बदल दिया गया है।
...तो हो सकता था बड़ा हादसा
रेलवे स्विच रूम के समीप राशन कोटे की दुकान है। इस दुकान में केरोसिन के अलावा अन्य खाद्यान्न भी रखा रहता है। स्विच रूम की केबिल में लगी आग जल्द बुझ गई। यदि आग तेज होती तो राशन कोटे दुकान भी चपेट में आ सकती थी।

Trending Videos
सूचना मिलने पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद केबिल बदला। तब बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। सीनियर सेक्शन इंजीनियर तारकेश्वर पाल ने बताया कि केबिल काफी पुरानी हो चुकी थी। इसे बिजली विभाग को बदलवाने को कहा गया था। धमाका होने के चलते उसमें आग लगी है। केबिल को बदल दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
...तो हो सकता था बड़ा हादसा
रेलवे स्विच रूम के समीप राशन कोटे की दुकान है। इस दुकान में केरोसिन के अलावा अन्य खाद्यान्न भी रखा रहता है। स्विच रूम की केबिल में लगी आग जल्द बुझ गई। यदि आग तेज होती तो राशन कोटे दुकान भी चपेट में आ सकती थी।