{"_id":"688a757d97cf63f2700038dd","slug":"three-accused-of-diesel-theft-were-caught-two-ran-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-140777-2025-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: डीजल चोरी के तीन आरोपी पकड़े, दो भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: डीजल चोरी के तीन आरोपी पकड़े, दो भागे
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 31 Jul 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बरखेड़ा। ग्रामीणों के रोकने पर युवकों की कार सड़क किनारे नाले की पटरी से टकरा गई। ग्रामीणों ने तीन युवकों की पकड़कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। संदिग्धों के पकड़े जाने से पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद पता चला कि यह आरोपी हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करते हैं। पुलिस ने डीजल चोरी के मामले की रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों का चालान कर दिया। इनके पास से 80 लीटर डीजल और दो खाली कैन भी बरामद की हैं।
मंगलवार रात करीब 11 बजे गांव नकटा मुरादाबाद के समीप पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर एक कार के लगातार तीन-चार बार चक्कर काटने की सूचना मिली। ड्रोन और चोर के शोर के बीच रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने संदिग्ध मामला लगने पर कार चालक को रुकने को कहा। इस पर चालक ने कार तेज गति से दौड़ा दी। सामने ग्रामीणों की भीड़ देख चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे नाले से टकरा कर पलट गई।
ग्रामीणों को आता देख सभी कार सवार भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ लिया। तीन युवक भाग गए। इस दौरान पता चला कि युवक हाईवे किनारे खड़े ट्रक, बस और अन्य वाहनों से डीजल चोरी करते हैं। बाद में पुलिस ने एक अन्य युवक को भी पकड़ लिया। मामले में पुलिस ने बरेली के हरदुआ किफायतुल्ला नवाबगंज-बरेली निवासी संजीव गंगवार की तहरीर पर खड़े ट्रक से 300 लीटर डीजल चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि डीजल चोरी के मामले में गांव मचवाखेड़ा केे पास से तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। इनमें भारत उर्फ निहाल निवासी बरखेडा, नीलेश निवासी ग्राम नांदपसियापुर थाना जहानाबाद और मुनेश कुमार निवासी गांव रढैता थाना बीसलपुर शामिल हैं। इनके पास से 80 लीटर डीजल भरी दो और दो खाली कैन, एक क्षतिग्रस्त कार, सफेद पाइप व दो हजार रुपये बरामद किए हैं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि जांच की जा रही है।

Trending Videos
मंगलवार रात करीब 11 बजे गांव नकटा मुरादाबाद के समीप पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर एक कार के लगातार तीन-चार बार चक्कर काटने की सूचना मिली। ड्रोन और चोर के शोर के बीच रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने संदिग्ध मामला लगने पर कार चालक को रुकने को कहा। इस पर चालक ने कार तेज गति से दौड़ा दी। सामने ग्रामीणों की भीड़ देख चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे नाले से टकरा कर पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों को आता देख सभी कार सवार भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ लिया। तीन युवक भाग गए। इस दौरान पता चला कि युवक हाईवे किनारे खड़े ट्रक, बस और अन्य वाहनों से डीजल चोरी करते हैं। बाद में पुलिस ने एक अन्य युवक को भी पकड़ लिया। मामले में पुलिस ने बरेली के हरदुआ किफायतुल्ला नवाबगंज-बरेली निवासी संजीव गंगवार की तहरीर पर खड़े ट्रक से 300 लीटर डीजल चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि डीजल चोरी के मामले में गांव मचवाखेड़ा केे पास से तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। इनमें भारत उर्फ निहाल निवासी बरखेडा, नीलेश निवासी ग्राम नांदपसियापुर थाना जहानाबाद और मुनेश कुमार निवासी गांव रढैता थाना बीसलपुर शामिल हैं। इनके पास से 80 लीटर डीजल भरी दो और दो खाली कैन, एक क्षतिग्रस्त कार, सफेद पाइप व दो हजार रुपये बरामद किए हैं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि जांच की जा रही है।