{"_id":"690a4eea86ff625c4c0f9a67","slug":"weather-change-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-147325-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: सुबह कोहरा, पूरे दिन छाए बादल, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: सुबह कोहरा, पूरे दिन छाए बादल, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। जिले में कोहरे ने दस्तक दे दी है। मंगलवार सुबह नौ बजे तक कोहरा और बाद में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। साथ ही कुछ देर तक बूंदाबांदी भी होती रही। धूप न खिलने से मौसम में ठंड का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी आसमान पर बादल उमड़ने के साथ ही बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान दिया है।
मंगलवार सुबह जिले में कोहरा रहा। बाद में कोहरा छंटते ही आसमान पर बादल उमड़ आए। दोपहर में कुछ देर तक बूंदबांदी होती रही। बाद में बूंदाबांदी तो थम गई लेकिन आसमान पर बादल शाम तक छाए रहे। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि मंगलवार को तराई के इस जिले में अधिकतम तापमान 26.2 एवं न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। डॉ. ढाका के अनुसार बुधवार को भी आसमान में बादल उमड़ने के साथ ही बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। उन्होंने बताया कि भूमध्य सागर में उठे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम में यह बदलाव आया है।
बृहस्पतिवार से मौसम साफ हो जाने की संभावना है। इसी के साथ सुबह और रात के समय कोहरा आने लगेगा। इससे तापमान में और गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ने लगेगी। उन्होंने कहा कि गेहूं की बुवाई के लिए इस तरह का मौसम काफी अनुकूल है।
Trending Videos
मंगलवार सुबह जिले में कोहरा रहा। बाद में कोहरा छंटते ही आसमान पर बादल उमड़ आए। दोपहर में कुछ देर तक बूंदबांदी होती रही। बाद में बूंदाबांदी तो थम गई लेकिन आसमान पर बादल शाम तक छाए रहे। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि मंगलवार को तराई के इस जिले में अधिकतम तापमान 26.2 एवं न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। डॉ. ढाका के अनुसार बुधवार को भी आसमान में बादल उमड़ने के साथ ही बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। उन्होंने बताया कि भूमध्य सागर में उठे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम में यह बदलाव आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार से मौसम साफ हो जाने की संभावना है। इसी के साथ सुबह और रात के समय कोहरा आने लगेगा। इससे तापमान में और गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ने लगेगी। उन्होंने कहा कि गेहूं की बुवाई के लिए इस तरह का मौसम काफी अनुकूल है।