{"_id":"690ad678b8aac6a5530bcd10","slug":"tempo-overturned-in-a-dry-canal-on-the-roadside-10-people-injured-in-pilibhit-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: कोहरे के कारण सड़क किनारे सूखी नहर में पलटा टेंपो, 10 सवारियां घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: कोहरे के कारण सड़क किनारे सूखी नहर में पलटा टेंपो, 10 सवारियां घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:16 AM IST
सार
पीलीभीत जिले में सुबह के वक्त कोहरा छाने लगा है। इसके कारण हादसे का खतरा भी बढ़ गया है। बुधवार सुबह बरखेड़ा क्षेत्र में कोहरे के कारण एक टेंपो सूखी नहर में पलट गया, जिससे 10 लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
सूखी नहर में पलटा पड़ा टेंपो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बाबा रामपाल के सत्संग में सीतापुर जा रहे लोगों का टेंपो बुधवार सुबह कोहरे के कारण सड़क किनारे सूखी नहर में पलट गया। पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र में पिपरिया मंडन और परेई के बीच हुए हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
बरखेड़ा क्षेत्र के गांव दौलतपुर पट्टी निवासी रामआसरे लाल ने बताया कि बुधवार को सुबह छह बजे आसपास के चार–पांच गांव के कुछ लोग टेंपो से सीतापुर में बाबा रामपाल के सत्संग में जा रहे थे। गांव पिपरिया मंडन और परेई के बीच नहर मार्ग पर घना कोहरा होने के कारण टेंपो नहर में पलट गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को निकालकर एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में चालक ओमपाल, सवारी धर्मेश, मुनेंद्र, रेशमा, विनीता निवासी ग्राम गुलड़ा, केसरीलाल, चेतराम, पीतम राम निवासी जगीपुर जैतपुर, रामआसरे लाल, गुलाबो देवी निवासी ग्राम दौलतपुर पट्टी घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
बरखेड़ा क्षेत्र के गांव दौलतपुर पट्टी निवासी रामआसरे लाल ने बताया कि बुधवार को सुबह छह बजे आसपास के चार–पांच गांव के कुछ लोग टेंपो से सीतापुर में बाबा रामपाल के सत्संग में जा रहे थे। गांव पिपरिया मंडन और परेई के बीच नहर मार्ग पर घना कोहरा होने के कारण टेंपो नहर में पलट गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को निकालकर एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में चालक ओमपाल, सवारी धर्मेश, मुनेंद्र, रेशमा, विनीता निवासी ग्राम गुलड़ा, केसरीलाल, चेतराम, पीतम राम निवासी जगीपुर जैतपुर, रामआसरे लाल, गुलाबो देवी निवासी ग्राम दौलतपुर पट्टी घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।