{"_id":"690a4f76e417a466760ff055","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-147308-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: 75 लाइसेंस निलंबित, 3000 हजार चालान...फिर चालक नहीं दे रहे ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: 75 लाइसेंस निलंबित, 3000 हजार चालान...फिर चालक नहीं दे रहे ध्यान
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
बीसलपुर मार्ग से असम चौराहे की ओर बिना हेलमेट लगाकर आता बाइक चालक। संवाद
विज्ञापन
पीलीभीत। जनवरी से अब तक तीन हजार से अधिक चालान और 75 से ज्यादा लाइसेंस निलंबित हो चुके हैं। जागरुकता कार्यक्रमों में नियमों का पाठ भी पढ़ाया जाता है। बाइक चालक फिर भी नहीं मान रहे। हेलमेट की अनदेखी कर फर्राटा भरा जा रहा है। शहर के प्रमुुख चौराहों से गुजरने वाले 100 बाइक चालकों में सिर्फ 35 से 40 लोग ही हेलमेट लगाए नजर आते हैं।
सड़क हादसों में कमी लाने को परिवहन विभाग की अभियान चलाकर बाइक चालकों को हेलमेट के उपयाेग की सीख दी जाती है। नियमों की अनदेखी पर चालान और बाइक सीज की जाती है। लगातार पांच या अधिक चालान होे जानेे पर चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जाता है। तीन माह के निलंबन के बाद दोबारा पूरी प्रक्रिया के बाद ही लाइसेंस बनता है। उधर, पुलिस भी चालान और बाइक सीज करने की कार्रवाई करती है। इसके बाद भी बाइक चालक मान नहीं रहे। खुद की सुरक्षा से खिलवाड़ कर हेलमेट केे बिना ही फर्राटा भरा जा रहा है। हादसों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। मंगलवार की दोपहर शहर के नकटादाना चौराहे पर आधे घंटे में 100 से अधिक बाइक चालक गुजरे। इसमें से बमुश्किल 30 ने ही हेलमेट लगाया था।
प्रतिमाह पांच सौ अधिक चालान
परिवहन विभाग हेलमेट की अनदेखी पर प्रतिमाह पांच सौ से अधिक चालान करता है। यह आंकड़ा सात सौ के पार भी पहुंच जाता है। करीब इतने ही चालान पुलिस और यातायात पुलिस भी करती है। नवंबर में यातायात माह में यह आंकड़ा और बढ़ जाता है। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नियमों का पालन कराए जाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बार-बार चालान होने पर लोगों का लाइसेंस भी निलंबित किया जा रहा है।
लाइसेंस निलंबित होने पर तीन माह तक नहीं चला सकते हैं वाहन
एक ही लाइसेंस पर लगातार चालान होने पर विभाग की ओर से उसे निलंबित किया जाता है। इसके बाद लाइसेंस धारक करीब तीन माह तक वाहन का संचालन नहीं कर सकता है। इसके बाद दोबारा आवेदन कर वह अपना लाइसेंस बहाल कराकर ही वाहन का संचालन कर सकता है। इसके बाद भी लोग नियमों को लेकर गंभीर नहीं हैं।
जनवरी से अब-तक यह हुए हादसे
माह दुर्घटना मृतक घायल
जनवरी 51 25 34
फरवरी 42 16 32
मार्च 41 22 38
अप्रैल 37 19 34
मई 52 35 35
जून 44 26 32
जुलाई 35 19 27
अगस्त 44 30 42
सितंबर 30 13 21
Trending Videos
सड़क हादसों में कमी लाने को परिवहन विभाग की अभियान चलाकर बाइक चालकों को हेलमेट के उपयाेग की सीख दी जाती है। नियमों की अनदेखी पर चालान और बाइक सीज की जाती है। लगातार पांच या अधिक चालान होे जानेे पर चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जाता है। तीन माह के निलंबन के बाद दोबारा पूरी प्रक्रिया के बाद ही लाइसेंस बनता है। उधर, पुलिस भी चालान और बाइक सीज करने की कार्रवाई करती है। इसके बाद भी बाइक चालक मान नहीं रहे। खुद की सुरक्षा से खिलवाड़ कर हेलमेट केे बिना ही फर्राटा भरा जा रहा है। हादसों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। मंगलवार की दोपहर शहर के नकटादाना चौराहे पर आधे घंटे में 100 से अधिक बाइक चालक गुजरे। इसमें से बमुश्किल 30 ने ही हेलमेट लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिमाह पांच सौ अधिक चालान
परिवहन विभाग हेलमेट की अनदेखी पर प्रतिमाह पांच सौ से अधिक चालान करता है। यह आंकड़ा सात सौ के पार भी पहुंच जाता है। करीब इतने ही चालान पुलिस और यातायात पुलिस भी करती है। नवंबर में यातायात माह में यह आंकड़ा और बढ़ जाता है। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नियमों का पालन कराए जाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बार-बार चालान होने पर लोगों का लाइसेंस भी निलंबित किया जा रहा है।
लाइसेंस निलंबित होने पर तीन माह तक नहीं चला सकते हैं वाहन
एक ही लाइसेंस पर लगातार चालान होने पर विभाग की ओर से उसे निलंबित किया जाता है। इसके बाद लाइसेंस धारक करीब तीन माह तक वाहन का संचालन नहीं कर सकता है। इसके बाद दोबारा आवेदन कर वह अपना लाइसेंस बहाल कराकर ही वाहन का संचालन कर सकता है। इसके बाद भी लोग नियमों को लेकर गंभीर नहीं हैं।
जनवरी से अब-तक यह हुए हादसे
माह दुर्घटना मृतक घायल
जनवरी 51 25 34
फरवरी 42 16 32
मार्च 41 22 38
अप्रैल 37 19 34
मई 52 35 35
जून 44 26 32
जुलाई 35 19 27
अगस्त 44 30 42
सितंबर 30 13 21