सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   woman became pregnant even after getting copper t in Pilibhit

'बधाई हो आप मां बनने वाली हैं': नर्स के यह कहते ही भड़क गई महिला, बोली- मैंने तो कॉपर टी लगवाई थी; हंगामा

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 16 Jun 2023 06:35 AM IST
विज्ञापन
सार

महिला ने कॉपर टी लगवाई थी। इसके बावजूद वह गर्भवती हो गई। जब वह जिला अस्पताल में जांच कराने पहुंची तो नर्स ने कहा कि बधाई हो, आप मां बनने वाली हैं। यह सुनकर महिला भड़क गई। उसने हंगामा कर दिया। 

woman became pregnant even after getting copper t in Pilibhit
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत के जिला महिला अस्पताल में एक नर्स को महिला को गुड न्यूज (खुशखबरी) सुनाना महंगा पड़ गया है। नर्स ने महिला से कहा था कि आप मां बनने वाली हो, मिठाई खिलाओ। नाराज महिला ने शिकायत अधिकारियों से कर दी है। उसने नर्स पर मिठाई की मांग करने का आरोप लगाया। अधिकारियों ने मामले की जांच की तो इस प्रकरण की असली वजह सामने आई।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें- महिला सिपाही का शोषण: पुलिसकर्मी पति ने छोड़ा साथ, सीओ पद से रिटायर ससुर ने कर डाली शर्मनाक करतूत
विज्ञापन
विज्ञापन


बृहस्पतिवार को शिकायत करने वाली महिला को महिला अस्पताल में बुलाया गया। प्रभारी सीएमएस डॉ राजेश कुमार ने शिकायत के संबंध में बातचीत की। महिला ने बताया कि गर्भ न ठहरे, इसलिए उसने कॉपर-टी लगवाई थी, लेकिन बुधवार को वह जिला महिला अस्पताल आई। यहां नर्स ने जांच की और कहा कि आप मां बनने वाली हो, मुझे मिठाई खिलाओ। इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी। 

नर्स और महिला का समझौता कराया 

सीएमएस ने नर्स को भी बुलाया और दोनों को आमना-सामना कराया। इस पर नर्स ने बताया कि उसे इसकी जानकारी नहीं थी कि कॉपर टी निकलने के कारण ऐसा हुआ है। ऐसे में महिला को बुरा लगा। बाद में महिला और नर्स का समझौता करा दिया गया। अस्पताल के डॉ राजेश ने बताया कि महिला को शुक्रवार को बुलाया गया है यदि वह गर्भ नहीं चाहती है तो जांच कर आगे इलाज किया जाएगा। शिकायत का समाधान हो गया है।

ऐसे कई मामले, जागरुक रहें

जिला महिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस ने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें कॉपर-टी स्वत: ही दो-चार महीनों में निकल जाती है। ऐसे में महिलाओं को जागरुक रहना चाहिए और समय-समय पर गर्भ की जांचें भी करानी चाहिए। ताकि अनचाहे गर्भ से छुटकारा मिल सके।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed