{"_id":"10-45261","slug":"Pratapgarh-45261-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"दीन के मुताबिक गुजारें जिंदगी : मौलाना मदनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दीन के मुताबिक गुजारें जिंदगी : मौलाना मदनी
Pratapgarh
Updated Sat, 03 May 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतापगढ़। जमीयते उलमाए हिंद के आल इंडिया सदर मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि जिंदगी दीन के मुतालिक जीने की कोशिश करनी चाहिए। हर बुरे और अच्छे काम का हिसाब देना होगा।
भोलियापुर ईदगाह में जुमे की नमाज के बाद आयोजित कांफ्रेंस में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि आज का मुसलमान भटक गया है। उसे पैगंबर-ए-इस्लाम के बताए रास्ते पर चलने के लिए अमल करना होगा। दुनियावी इल्म हासिल करने वालों को दीनी इल्म भी हासिल करनी चाहिए। हम किस तरह कमाते हैं और किस तरह खर्च करते हैं इसका भी हिसाब खुदा हमसे लेगा। मेहनत की कमाई करने वालों को ईमानदारी से उसे खर्च भी करना चाहिए। बच्चों को इल्म की रोशनी से दूर नहीं रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव का दौर चल रहा है। जरूरत है कि सही फैसला लें। इस मौके पर प्रदेश सदर सैय्यद असहद रसीदी, मुफ्ती अशफाक, मौलाना मुनीर साहब, मौलाना हादी साहब, मौलाना अब्दुल्लाह, अबु बकर, मौलाना रशीद आदि थे।
भोलियापुर ईदगाह में आयोजित कांफ्रे स में उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ की रोक के चलते राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। लोकसभा उम्मीदवार अजमल खां के वाद की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ ने आयोजकों और वक्ताओं को चेताया था कि धार्मिक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में किसी दल और प्रत्याशी का नाम न लिया जाय। इस बारे में कांफ्रेंस के जिलाध्यक्ष मौलाना मु. मुनीर ने हाईकोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह के समक्ष एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया। इसमें स्पष्ट किया हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे। शपथ पत्र के आधार पर कार्यक्रम की अनुमति मिली।
Trending Videos
भोलियापुर ईदगाह में जुमे की नमाज के बाद आयोजित कांफ्रेंस में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि आज का मुसलमान भटक गया है। उसे पैगंबर-ए-इस्लाम के बताए रास्ते पर चलने के लिए अमल करना होगा। दुनियावी इल्म हासिल करने वालों को दीनी इल्म भी हासिल करनी चाहिए। हम किस तरह कमाते हैं और किस तरह खर्च करते हैं इसका भी हिसाब खुदा हमसे लेगा। मेहनत की कमाई करने वालों को ईमानदारी से उसे खर्च भी करना चाहिए। बच्चों को इल्म की रोशनी से दूर नहीं रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव का दौर चल रहा है। जरूरत है कि सही फैसला लें। इस मौके पर प्रदेश सदर सैय्यद असहद रसीदी, मुफ्ती अशफाक, मौलाना मुनीर साहब, मौलाना हादी साहब, मौलाना अब्दुल्लाह, अबु बकर, मौलाना रशीद आदि थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोलियापुर ईदगाह में आयोजित कांफ्रे स में उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ की रोक के चलते राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। लोकसभा उम्मीदवार अजमल खां के वाद की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ ने आयोजकों और वक्ताओं को चेताया था कि धार्मिक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में किसी दल और प्रत्याशी का नाम न लिया जाय। इस बारे में कांफ्रेंस के जिलाध्यक्ष मौलाना मु. मुनीर ने हाईकोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह के समक्ष एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया। इसमें स्पष्ट किया हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे। शपथ पत्र के आधार पर कार्यक्रम की अनुमति मिली।