सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   six died in road accident

खून से लाल हुईं सड़कें, छह लोगों की मौत

प्रतापगढ़ ब्यूरो Updated Thu, 09 Aug 2018 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले की सड़कें बृहस्पतिवार को खून से लाल हो गईं। नगर कोतवाली के महुली में बाइक व टेंपो की टक्कर से एफसीआई कर्मी समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। बाघराय के नगरहन का पुरवा में मोपेड व बाइक भिड़ंत में भी वृद्ध समेत तीन की जान चली गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक व मोपेड सवार लोगों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।
Trending Videos

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के उदईशाहपुर निवासी अरविंद कुमार सिंह (30) पुत्र सत्यनारायण सिंह कौशांबी जनपद में एफसीआई कर्मचारी था। बुधवार को वह अपने दोस्त अरुण कुमार दुबे (32) पुत्र रामसजीवन दुबे के साथ कौशांबी बाइक से गया था। वहां से रात में घर लौट रहा था। रात करीब पौने बारह बजे नगर कोतवाली के महुली के पास तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही टेंपो से जा टकराई। इससे घटनास्थल पर ही अरविंद और अरुण की मौत हो गई। टेंपो में पीछे बैठा अब्दुल करीम (32) पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी कंजा सराय थाना पट्टी ने भी दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने सभी को दूसरे वाहन से जिला अस्पताल लाया। जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बाघराय थाना क्षेत्र के बेलही बगिया कोड़रासाल निवासी केदारनाथ यादव (65) अपने पड़ोसी बद्री प्रसाद (60) गुरूवार की सुबह मोपेड से शकरदहा बाजार गया था। करीब दस बजे दोनों मोपेड से घर की ओर लौट रहे थे। नगरहन का पुरवा के करीब शकरदहा की ओर जा रही बाइक व मोपेड़ की भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर लगने के कारण मोपेड सवार केदारनाथ और बद्री प्रसाद की मौके ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार जीतेंद्र कुमार (35) पुत्र लल्लूराम निवासी पंचमहुआ व उसकी पत्नी रंजना (32) को आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरोें ने जीतेंद्र को मृत घोषित कर दिया। रंजना का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


अस्पताल से लेकर घर तक मचा रहा कोहराम
नगर कोतवाली के महुली में टेंपो व बाइक की टक्कर से तीन लोगों की हुई मौत के बाद जिला अस्पताल से लेकर घर तक कोहराम मचा रहा। हर कोई घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल की ओर भागा। घर पर रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहा। मर्चरी पर लोगों की भारी भीड़ डटी रही। हर कोई रोता बिलखता रहा।

अरविंद के ट्रांसफर की खुशी, मातम में बदली
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के उदईशाहपुर निवासी अरविंद सिंह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। बहन की शादी हो चुकी है। अरविंद कुमार सिंह राज्य भंडारण निगम महुली में नौकरी करता था। पिछले साल उसका तबादला कौशांबी के लिए हो गया। एक सप्ताह पूर्व उसने पैरवी कर अपना ट्रांसफर फिर प्रतापगढ़ के लिए करा लिया। बुधवार को वह अपने साथी अरुण कुमार दुबे के साथ रिलीविंग आर्डर लेने कौशांबी गया था। वहां से दोनों देर रात घर लौट रहे थे। अरविंद को तबादले की अधिक खुशी थी। जो हादसे के बाद मातम में तब्दील हो गई। इकलौते बेटे के मौत की खबर मिलते ही सत्यनारायण बेहोश हो गया। परिवार के लोगों ने उसे संभाला। अरविंद अपने पीछे पत्नी प्रिया, बेटा बिराज और गोलू को छोड़ गया। शव घर पहुंचते ही परिजन रोते हुए बेहोश हो जा रहे थे।

मौत खींच ले गई दोस्त के साथ
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के उदईशाहपुर निवासी अरुण कुमार दुबे चार भाई हैं। माता पिता व तीन भाई दिल्ली में रहते हैं। घर पर अरविंद अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी संजू बेटे दुर्गेश को लेकर मायके गई थी। बुधवार को अरविंद कौशांबी के लिए निकला। अरविंद ने अपने दोस्त अरुण को भी साथ चलने के लिए तैयार कर लिया। लोगों की मानें तो अरुण अपनी ससुराल जाने की तैयारी में था लेकिन दोस्त की बात काट न सका। वह उसके साथ घर से निकला और सदा के लिए दुनिया से विदा हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पत्नी संजू बेटे को लेकर रोती बिलखती हुई घर पहुंचीं। लाश घर पहुंची तो करुण क्रंदन से हर कोई गमगीन हो उठा।

भाई को मुंबई की ट्रेन पर बैठाने की हसरत रह गई अधूरी
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कंजा सराय निवासी अब्दुल करीम तीन भाई हैं। वह सउदी अरब में काम करता है। कुछ दिनों पहले ही वह घर आया था। बड़े भाई गांव के ही मदरसे में पढ़ाते हैं। बुधवार को गांव का ही टेंपो बुक कर अपने छोटे भाई दिलशाद अहमद को मुंबई जाने के लिए उद्योगनगरी एक्सप्रेस पर बैठाने के लिए निकला था। वह भाई के साथ चालक के पीछे वाली सीट पर किनारे बैठा था। बाइक की टक्कर के बाद टेंपो का एंगल टूटकर करीम के चेहरे में घुस गया। जिससे उसकी सांसें थम गईं। भाई को उद्योगनगरी में बैठाने की हसरत अधूरी रह गई। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी पैदा हुई थी। जिसका कुछ अर्सा पहले ही निधन हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed