{"_id":"61eef26b4287b65dc36cbba4","slug":"case-of-violation-of-code-of-conduct-against-mla-rakesh-singh-and-others-raibaraily-news-lko6149251175","type":"story","status":"publish","title_hn":"विधायक राकेश सिंह समेत अन्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विधायक राकेश सिंह समेत अन्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस
विज्ञापन

खीरों (रायबरेली)। हरचंदपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी व विधायक राकेश सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ खीरों थाने में आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज की गई है।
पूर्व विधायक ने ई-मेल के जरिए चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि विधायक लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं। केस दर्ज करने के बाद प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।
डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह ने ई-मेल के जरिए शिकायत की थी कि हरचंदपुर विधायक की ओर से जनता को चुनाव जीतने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है।
डीएम ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि 22 जनवरी 2022 को निहस्था गांव में आसपास के गांवों के गोवंशों को इकट्ठा किया गया था, जहां पर यदुवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पुट्ट सिंह, राजकुमार गुप्ता, गौरव सिंह, मोहित सिंह एवं अन्य लोगों के साथ विधायक राकेश सिंह पहुंचे थे।
हरचंदपुर विधायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी और कहा कि मैंने अपनी विधानसभा क्षेत्र हरचंदपुर के किसानों की फसल को छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए ग्राम निहस्था में 25 बीघा भूमि में अस्थायी गोशाला का शुभारंभ करवा दिया।
मैं क्षेत्र के सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता हूं कि क्षेत्र के किसी भी गांव में छुट्टा जानवर हमारे किसान भाइयों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हों तो उन्हें ग्राम निहस्था विकासखंड खीरों में पहुंचाने की कृपा करें। जो व्यक्ति जितने जानवर पहुंचाएगा, उसे प्रति जानवर 50 रुपये के अनुसार वहीं पर धनराशि किराया खर्च के रूप में दी जाएगी।
सतांव, हरचंदपुर में बहुत जल्द यह सुविधा प्रारंभ की जाएगी। मामला सही पाए जाने पर सहायक विकास अधिकारी कमलेश कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर खीरों थाने में हरचंदपुर विधायक के अलावा यदुवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पुट्ट सिंह, राजकुमार गुप्ता, गौरव सिंह, मोहित सिह समेत अन्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कराया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
पूर्व विधायक ने ई-मेल के जरिए चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि विधायक लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं। केस दर्ज करने के बाद प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह ने ई-मेल के जरिए शिकायत की थी कि हरचंदपुर विधायक की ओर से जनता को चुनाव जीतने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है।
डीएम ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि 22 जनवरी 2022 को निहस्था गांव में आसपास के गांवों के गोवंशों को इकट्ठा किया गया था, जहां पर यदुवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पुट्ट सिंह, राजकुमार गुप्ता, गौरव सिंह, मोहित सिंह एवं अन्य लोगों के साथ विधायक राकेश सिंह पहुंचे थे।
हरचंदपुर विधायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी और कहा कि मैंने अपनी विधानसभा क्षेत्र हरचंदपुर के किसानों की फसल को छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए ग्राम निहस्था में 25 बीघा भूमि में अस्थायी गोशाला का शुभारंभ करवा दिया।
मैं क्षेत्र के सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता हूं कि क्षेत्र के किसी भी गांव में छुट्टा जानवर हमारे किसान भाइयों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हों तो उन्हें ग्राम निहस्था विकासखंड खीरों में पहुंचाने की कृपा करें। जो व्यक्ति जितने जानवर पहुंचाएगा, उसे प्रति जानवर 50 रुपये के अनुसार वहीं पर धनराशि किराया खर्च के रूप में दी जाएगी।
सतांव, हरचंदपुर में बहुत जल्द यह सुविधा प्रारंभ की जाएगी। मामला सही पाए जाने पर सहायक विकास अधिकारी कमलेश कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर खीरों थाने में हरचंदपुर विधायक के अलावा यदुवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पुट्ट सिंह, राजकुमार गुप्ता, गौरव सिंह, मोहित सिह समेत अन्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कराया गया है।