{"_id":"695e3ef03f897284e7068da6","slug":"raebareli-young-man-beaten-up-while-working-in-mumbai-dies-during-treatment-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli: मुंबई में मजदूरी करने गए युवक के साथ मारपीट, इलाज के दौरान मौत, शव के गांव पहुंचने पर मचा कोहराम","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Raebareli: मुंबई में मजदूरी करने गए युवक के साथ मारपीट, इलाज के दौरान मौत, शव के गांव पहुंचने पर मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, गदागंज (रायबरेली)
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 07 Jan 2026 04:39 PM IST
विज्ञापन
सार
रायबरेली के गदागंज से मुंबई कमाने गए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव बुधवार को गांव लाया गया तो कोहराम मच गया।
घर लाया गया युवक का शव।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
रायबरेली के गदागंज क्षेत्र के जलालपुर धई गांव निवासी एक युवक की मुंबई में मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जलालपुर धई निवासी कमाल पुत्र इदरीस रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई गया हुआ था।
Trending Videos
बीते 1 जनवरी को किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे जमकर पीटा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां तीन दिनों तक इलाज चलता रहा। इलाज के दौरान पांच जनवरी को कमाल ने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों द्वारा घटना की तहरीर मुंबई के घाट कोपर थाने में दी गई, जिस पर महाराष्ट्र पुलिस ने दो नामजद आरोपी मोहम्मद सैनुल पुत्र मछू सैबाश पुत्र मोहम्मद बगबू निवासी जलालपुर धई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम के बाद सात जनवरी को मृतक का शव उसके पैतृक गांव जलालपुर धई लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई कसीन का कहना है कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम गांव में पहुंचकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी गदागंज दयानंद तिवारी ने कहा कि घटना मुंबई की है मृतक शव गांव पहुंचा है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन