{"_id":"69751d2166c80ad25f00c754","slug":"health-is-deteriorating-due-to-changing-weather-raebareli-news-c-101-1-slko1033-149678-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: बदलते मौसम से बिगड़ रही सेहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: बदलते मौसम से बिगड़ रही सेहत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:57 AM IST
विज्ञापन
जिला अस्पताल के काउंटर पर दवा लेने के लिए लगी मरीजों की भीड़।
विज्ञापन
रायबरेली। जिले में सीने में दर्द और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल में शनिवार को भी 17 से अधिक ऐसे मरीजों को भर्ती कराया गया। बुखार और उल्टी-दस्त से ग्रसित 14 मरीजों को भर्ती किया गया। उधर, ओपीडी कक्षों के साथ-साथ विभिन्न काउंटरों पर भी मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिली। 1800 से अधिक मरीजों ने ओपीडी में पहुंचकर चिकित्सकों से सलाह ली। अस्पताल में गहमागहमी का माहौल रहा।
जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप थम नहीं रहा है। सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के साथ बुखार, उल्टी और दस्त के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे रामकिशोर (60), आरती (30), गीता (18), डाली (38), शिवदेवी (65), मोहित (39), देविका (2), लालती (55), जुबैर (65), रामलखन (60), देवता प्रसाद (60), दिनेश कुमार (74) आदि मरीजों को भर्ती कराया गया। उधर, ओपीडी में सुबह से ही भीड़ देखने को मिली।
परचा बनवाने के बाद मरीजों ने ओपीडी कक्षों के बाहर इंतजार किया। दवा लेने के लिए काउंटरों पर लंबी लाइन देखने को मिली। इजेक्शन कक्ष, पैथोलॉजी, एक्सरे कक्ष में भी भीड़ रही। ऐसे में मरीजों को परेशान होना पड़ा। जिला अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सलीम का कहना है कि वर्तमान में मौसम में उतार-चढ़ाव सेहत के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रहा है।
ऐसे मौसम में विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को एहतियात बरतना होगा। इस मौसम में अचानक परिवर्तन शरीर के तापमान को नियंत्रित करने वाली प्रणाली को प्रभावित करता है। इससे हृदय और श्वसन तंत्र पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है। खासकर पहले से बीमार लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
Trending Videos
जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप थम नहीं रहा है। सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के साथ बुखार, उल्टी और दस्त के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे रामकिशोर (60), आरती (30), गीता (18), डाली (38), शिवदेवी (65), मोहित (39), देविका (2), लालती (55), जुबैर (65), रामलखन (60), देवता प्रसाद (60), दिनेश कुमार (74) आदि मरीजों को भर्ती कराया गया। उधर, ओपीडी में सुबह से ही भीड़ देखने को मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
परचा बनवाने के बाद मरीजों ने ओपीडी कक्षों के बाहर इंतजार किया। दवा लेने के लिए काउंटरों पर लंबी लाइन देखने को मिली। इजेक्शन कक्ष, पैथोलॉजी, एक्सरे कक्ष में भी भीड़ रही। ऐसे में मरीजों को परेशान होना पड़ा। जिला अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सलीम का कहना है कि वर्तमान में मौसम में उतार-चढ़ाव सेहत के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रहा है।
ऐसे मौसम में विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को एहतियात बरतना होगा। इस मौसम में अचानक परिवर्तन शरीर के तापमान को नियंत्रित करने वाली प्रणाली को प्रभावित करता है। इससे हृदय और श्वसन तंत्र पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है। खासकर पहले से बीमार लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
