{"_id":"69751d648554d07ba90ae80b","slug":"investigation-of-993-lakh-duplicate-voters-begins-raebareli-news-c-101-1-slko1033-149664-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: 9.93 लाख डुप्लीकेट वोटरों की जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: 9.93 लाख डुप्लीकेट वोटरों की जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण में मिले 9,93,482 डुप्लीकेट वोटरों की जांच शुरू हो गई है। इस काम में सभी 1510 बीएलओ को लगाया गया है। जांच का काम 20 फरवरी तक पूरा किया जाएगा।
बीएलओ गांवों में पहुंचकर संबंधित वोटरों से आधार नंबर लेंगे, जिनके आधार नंबर नहीं मिलेंगे, उनके नाम पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से बाहर कर दिए जाएंगे। संभावित पंचायत चुनाव को लेकर पुनरीक्षण का काम पूरा होने के बाद अनंतिम मतदाता सूची जारी की गई है।
सूची में बड़ी संख्या में डुप्लीकेट वोटर मिले हैं। एक -एक नाम के कई वोटर मिलने के बाद अब जांच का काम शुरू करा दिया गया है। सभी 18 ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों को जांच के लिए नोडल बनाया गया है। 1510 बीएलओ घर-घर जाकर डुप्लीकेट मतदाताओं के आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर लेंगे। जो वोटर आधार नंबर नहीं देगा, उसका नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिया जाएगा।
सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत विनायक शुक्ला का कहना है कि 9.93 लाख से अधिक डुप्लीकेट वोटरों की जांच शुरू कराई गई है। 1510 बीएलओ को आगामी 20 फरवरी तक जांच पूरी करके रिपोर्ट देनी होगी। जो वोटर आधार नंबर नहीं देंगे, उनके नाम पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से बाहर कर दिए जाएंगे।
ब्लॉक डुप्लीकेट वोटर
ऊंचाहार - 58309
दीन शाहगौरा - 41496
छतोह - 37398
डीह - 49670
सलोन - 77026
सरेनी - 65814
सतांव - 54680
हरचंदपुर - 54162
लालगंज - 62273
महराजगंज - 56585
खीरों - 62839
राही - 81028
अमावां - 52450
जगतपुर - 36283
बछरावां - 58342
शिवगढ - 38602
रोहनियां - 28866
डलमऊ - 77639
Trending Videos
बीएलओ गांवों में पहुंचकर संबंधित वोटरों से आधार नंबर लेंगे, जिनके आधार नंबर नहीं मिलेंगे, उनके नाम पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से बाहर कर दिए जाएंगे। संभावित पंचायत चुनाव को लेकर पुनरीक्षण का काम पूरा होने के बाद अनंतिम मतदाता सूची जारी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूची में बड़ी संख्या में डुप्लीकेट वोटर मिले हैं। एक -एक नाम के कई वोटर मिलने के बाद अब जांच का काम शुरू करा दिया गया है। सभी 18 ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों को जांच के लिए नोडल बनाया गया है। 1510 बीएलओ घर-घर जाकर डुप्लीकेट मतदाताओं के आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर लेंगे। जो वोटर आधार नंबर नहीं देगा, उसका नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिया जाएगा।
सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत विनायक शुक्ला का कहना है कि 9.93 लाख से अधिक डुप्लीकेट वोटरों की जांच शुरू कराई गई है। 1510 बीएलओ को आगामी 20 फरवरी तक जांच पूरी करके रिपोर्ट देनी होगी। जो वोटर आधार नंबर नहीं देंगे, उनके नाम पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से बाहर कर दिए जाएंगे।
ब्लॉक डुप्लीकेट वोटर
ऊंचाहार - 58309
दीन शाहगौरा - 41496
छतोह - 37398
डीह - 49670
सलोन - 77026
सरेनी - 65814
सतांव - 54680
हरचंदपुर - 54162
लालगंज - 62273
महराजगंज - 56585
खीरों - 62839
राही - 81028
अमावां - 52450
जगतपुर - 36283
बछरावां - 58342
शिवगढ - 38602
रोहनियां - 28866
डलमऊ - 77639
