{"_id":"694af0377a8c6930d60db591","slug":"police-picked-up-farmer-leader-from-his-home-two-hours-of-ruckus-at-police-station-raebareli-news-c-101-1-slko1031-147513-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: पुलिस ने किसान नेता को घर से उठाया, थाने पर दो घंटे हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: पुलिस ने किसान नेता को घर से उठाया, थाने पर दो घंटे हंगामा
विज्ञापन
मिल एरिया थाने में मंगलवार की शाम हंगामा करते लोग।
- फोटो : मिल एरिया थाने में मंगलवार की शाम हंगामा करते लोग।
विज्ञापन
अमावां (रायबरेली)। लखनऊ के किसान नेता और भट्ठा संचालक अनमोल तिवारी को मिल एरिया पुलिस सोमवार को घर से थाने उठा लाई। काफी प्रयास के बाद उन्हें नहीं छोड़ा गया तो उनके परिजनों ने मंगलवार शाम किसान पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। थाने पर धरने पर बैठे परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के मंत्री के भाई पूर्व विधायक हरचंदपुर के इशारे पर पुलिस ने किसान नेता को उठाया है।
परिजन दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद सीओ ने थाने पहुंचकर धरने पर बैठे लोगों को शांत कराया। पुलिस मामले को रुपये के लेनदेन का विवाद बता रही है। विवाद सुलझाने के लिए दोनों पक्षों से हस्ताक्षर करवाने के बाद किसान नेता को देर रात छोड़ दिया गया।
लखनऊ जिले के निगोहा थाना क्षेत्र के दखिना टोला गांव निवासी अनमोल तिवारी भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव हैं। आरोप है कि सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे मिल एरिया पुलिस अनमोल को पकड़कर थाने ले आई। साथ में उनके चार पहिया वाहन को भी कब्जे में ले लिया। मंगलवार शाम तक अनमोल को नहीं छोड़ा गया तो यूनियन के नेता समर यादव के साथ अन्य पदाधिकारी, अनमोल के भाई आकाश तिवारी, पत्नी किरन तिवारी, भाजपा नेता हरिओम चतुर्वेदी आदि मिल एरिया थाने पर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के कहने पर ही पुलिस अनमोल को पकड़ा है। अनमोल भठ्ठा संचालक भी हैं। वहीं, पूर्व विधायक लखनऊ में फ्लैट बनवाने का काम करते हैं। फ्लैट बनवाने के लिए पूर्व विधायक ने भठ्ठे से ईंट ली थी।
पूर्व विधायक पर किसान नेता का 30 से 35 लाख रुपये बकाया है। रुपया मांगने पर पूर्व विधायक ने किसान नेता को पुलिस से पकड़वाया। हंगामे के दौरान पूर्व विधायक के पक्ष के लोग भी थाने पहुंचे। उन्होंने किसान नेता पर पूर्व विधायक का एक करोड़ बकाया होने का दावा किया। सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि रुपये के लेनदेन का विवाद है। विवाद सुलझाने के लिए दोनों पक्षों से हस्ताक्षर करवाकर देर रात किसान नेता को छोड़ दिया गया है।
Trending Videos
परिजन दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद सीओ ने थाने पहुंचकर धरने पर बैठे लोगों को शांत कराया। पुलिस मामले को रुपये के लेनदेन का विवाद बता रही है। विवाद सुलझाने के लिए दोनों पक्षों से हस्ताक्षर करवाने के बाद किसान नेता को देर रात छोड़ दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ जिले के निगोहा थाना क्षेत्र के दखिना टोला गांव निवासी अनमोल तिवारी भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव हैं। आरोप है कि सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे मिल एरिया पुलिस अनमोल को पकड़कर थाने ले आई। साथ में उनके चार पहिया वाहन को भी कब्जे में ले लिया। मंगलवार शाम तक अनमोल को नहीं छोड़ा गया तो यूनियन के नेता समर यादव के साथ अन्य पदाधिकारी, अनमोल के भाई आकाश तिवारी, पत्नी किरन तिवारी, भाजपा नेता हरिओम चतुर्वेदी आदि मिल एरिया थाने पर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के कहने पर ही पुलिस अनमोल को पकड़ा है। अनमोल भठ्ठा संचालक भी हैं। वहीं, पूर्व विधायक लखनऊ में फ्लैट बनवाने का काम करते हैं। फ्लैट बनवाने के लिए पूर्व विधायक ने भठ्ठे से ईंट ली थी।
पूर्व विधायक पर किसान नेता का 30 से 35 लाख रुपये बकाया है। रुपया मांगने पर पूर्व विधायक ने किसान नेता को पुलिस से पकड़वाया। हंगामे के दौरान पूर्व विधायक के पक्ष के लोग भी थाने पहुंचे। उन्होंने किसान नेता पर पूर्व विधायक का एक करोड़ बकाया होने का दावा किया। सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि रुपये के लेनदेन का विवाद है। विवाद सुलझाने के लिए दोनों पक्षों से हस्ताक्षर करवाकर देर रात किसान नेता को छोड़ दिया गया है।
