{"_id":"6941b359020e7cfbc103a344","slug":"troubled-by-traffic-jams-traders-met-the-sdm-raebareli-news-c-101-1-slp1006-146961-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: जाम की समस्या से परेशान व्यापारी एसडीएम से मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: जाम की समस्या से परेशान व्यापारी एसडीएम से मिले
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे में जाम की समस्या से परेशान व्यापारी संगठन के नेताओं ने मंगलवार को एसडीएम से मुलाकात की और लोगों को इससे निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने सड़क के बीच में डिवाइडर व फ्रेम लगाए जाने का मुद्दा भी उठाया।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने नगर की यातायात समस्या पर विस्तार से चर्चा की। एसडीएम ने अभियान चलाकर जाम की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि नगर पंचायत हाल ही में चौड़ी नालियों का निर्माण कराया गया है। इससे सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है। ग्राहक नालियां ऊंची होने के कारण अपने वाहन सड़क पर खड़ा कर देते हैं। यही वजह है कि आए दिन जाम की स्थिति बन रही है।
बैठक में मृत्युंजय बाजपेयी ने सुझाव दिया कि बछरावां और रायबरेली रोड रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के समय लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। यदि प्रशासन क्रॉसिंग से चौराहे तक बीच रोड पर डिवाइडर और फ्रेम की व्यवस्था कर दे तो जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी ने नगर पंचायत के ईओ को फोन पर बात कर जाम की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष अनिल सोनी, कौशलेंद्र व कंचन मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने नगर की यातायात समस्या पर विस्तार से चर्चा की। एसडीएम ने अभियान चलाकर जाम की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि नगर पंचायत हाल ही में चौड़ी नालियों का निर्माण कराया गया है। इससे सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है। ग्राहक नालियां ऊंची होने के कारण अपने वाहन सड़क पर खड़ा कर देते हैं। यही वजह है कि आए दिन जाम की स्थिति बन रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में मृत्युंजय बाजपेयी ने सुझाव दिया कि बछरावां और रायबरेली रोड रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के समय लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। यदि प्रशासन क्रॉसिंग से चौराहे तक बीच रोड पर डिवाइडर और फ्रेम की व्यवस्था कर दे तो जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी ने नगर पंचायत के ईओ को फोन पर बात कर जाम की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष अनिल सोनी, कौशलेंद्र व कंचन मौजूद रहे। संवाद
