{"_id":"694da2bae819bf9aa30747fe","slug":"11-crore-rupees-will-be-spent-to-develop-the-bhamraua-temple-rampur-news-c-282-1-rmp1027-160746-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: 1.1 करोड़ से होगा भमरौआ मंदिर का विकास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: 1.1 करोड़ से होगा भमरौआ मंदिर का विकास
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। भमरौआ के पातालेश्वर महादेव मंदिर एतिहासिक व प्रमुख मंदिरों में से एक है। इसके विशेष महत्व को देखते हुए ही प्रदेश के पर्यटन विभाग ने इसका प्रस्ताव को भेजा था। शासन ने मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 1.1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
पर्यटन विभाग ने मंदिर का भव्य स्वरुप विकसित करने के साथ वहां उसके विकास से जुड़े अन्य कार्य भी कराए जा सकें, इसके लिए प्रस्ताव भेजा था, जो अब पास हो गया है।
भमरौआ गांव में स्थित मंदिर महादेव के दर्शन व घूमने को पहुंचने वाले भक्तों को अपनी आकर्षित करता रहे। इसी काे लेकर पर्यटन विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन स्तर से इसे स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही पर्यटन विकास कार्य को 1.1 करोड़ रुपये जारी भी कर दिया गया है। पर्यटन विभाग अधिकारी मनीषा राना ने बताया कि भमरौआ के महादेव मंदिर के पर्यटन विकास से जुड़े कार्य कराने का स्वीकृति प्राप्त हुई है। कार्य कराने के लिए लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संवाद
Trending Videos
पर्यटन विभाग ने मंदिर का भव्य स्वरुप विकसित करने के साथ वहां उसके विकास से जुड़े अन्य कार्य भी कराए जा सकें, इसके लिए प्रस्ताव भेजा था, जो अब पास हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भमरौआ गांव में स्थित मंदिर महादेव के दर्शन व घूमने को पहुंचने वाले भक्तों को अपनी आकर्षित करता रहे। इसी काे लेकर पर्यटन विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन स्तर से इसे स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही पर्यटन विकास कार्य को 1.1 करोड़ रुपये जारी भी कर दिया गया है। पर्यटन विभाग अधिकारी मनीषा राना ने बताया कि भमरौआ के महादेव मंदिर के पर्यटन विकास से जुड़े कार्य कराने का स्वीकृति प्राप्त हुई है। कार्य कराने के लिए लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संवाद
