{"_id":"694da27b5f50087c5007d3d8","slug":"meat-seller-sent-to-jail-rampur-news-c-282-1-rmp1016-160719-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: मीट विक्रेता को भेजा गया जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: मीट विक्रेता को भेजा गया जेल
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी बंद रही मीट की मार्केट
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहबाद। मीट विक्रेता को दूसरे समुदाय के दंपती को जोर से आवाज देकर मीट खरीदने के लिए रोकने के प्रकरण में मुख्य आरोपी समेत तीन के खिलाफ शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया गया है। इसमें एक मुख्य आरोपी फुरकान को जेल भेज दिया गया है। दूसरे दिन भी मीट मार्केट बंद रही।
बुधवार दोपहर को नईमगंज गांव के रहने वाला दूसरे समुदाय का एक दंपती दवा लेकर मीट मार्केट की ओर से गुजर रहा था। इस दौरान मीट विक्रेता फुरकान ने दंपती को जोर से आवाज देकर रोक लिया और मीट लेने को कहा। इस बात से नाराज होकर दंपती ने कोतवाली प्रभारी संजय कुमार से मौखिक शिकायत कर दी थी।
शिकायत के बाद पुलिस ने मीट मार्केट बंद करवा दी थी और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया था। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में मुख्य आरोपी फुरकान पर शांतिभंग की धारा में चालान कर उसे एसडीएम शाहबाद के समक्ष पेश किया। एसडीएम के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं, गुलाम साबिर और नाजिम का भी शांतिभंग में चालान किया है, लेकिन उन्हें जमानत दे दी गई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहबाद। मीट विक्रेता को दूसरे समुदाय के दंपती को जोर से आवाज देकर मीट खरीदने के लिए रोकने के प्रकरण में मुख्य आरोपी समेत तीन के खिलाफ शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया गया है। इसमें एक मुख्य आरोपी फुरकान को जेल भेज दिया गया है। दूसरे दिन भी मीट मार्केट बंद रही।
बुधवार दोपहर को नईमगंज गांव के रहने वाला दूसरे समुदाय का एक दंपती दवा लेकर मीट मार्केट की ओर से गुजर रहा था। इस दौरान मीट विक्रेता फुरकान ने दंपती को जोर से आवाज देकर रोक लिया और मीट लेने को कहा। इस बात से नाराज होकर दंपती ने कोतवाली प्रभारी संजय कुमार से मौखिक शिकायत कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के बाद पुलिस ने मीट मार्केट बंद करवा दी थी और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया था। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में मुख्य आरोपी फुरकान पर शांतिभंग की धारा में चालान कर उसे एसडीएम शाहबाद के समक्ष पेश किया। एसडीएम के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं, गुलाम साबिर और नाजिम का भी शांतिभंग में चालान किया है, लेकिन उन्हें जमानत दे दी गई है।
