{"_id":"69655f342522ba5f460349a3","slug":"a-criminal-with-the-intention-of-cow-slaughter-was-arrested-in-a-police-encounter-rampur-news-c-282-1-rmp1022-161885-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: गोकशी के इरादे से घूम रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: गोकशी के इरादे से घूम रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 02:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पैर में गोली लगने से घायल, पशु वध के उपकरण, तमंचा और बिना नंबर प्लेट वाली बाइक बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी
दढ़ियाल। चौकी पुलिस ने सोमवार तड़के गोवंशीय पशुओं का वध करने के इरादे से घूम रहे एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके कब्जे से गोकशी के उपकरण सहित एक तमंचा और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है।
चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रामपुर धम्मन जंगल में गोकशी के लिए एक व्यक्ति बाइक से आ रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर वह दिखाई दिया।
पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने भागने की कोशिश की। इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस के नजदीक आने पर उसने तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस बाल-बाल बची और आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग की। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर मौके पर गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बब्बू, निवासी मोहल्ला कुरैशियान, कस्बा दढ़ियाल बताया। तलाशी में उसके पास से एक 12 बोर तमंचा, बिना नंबर प्लेट वाली बाइक, छुरियां, कुल्हाड़ी, 50 काली पॉलीथिन बरामद हुईं।
एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि बदमाश ने पूछताछ में कबूल किया कि वह चोरी-छिपे गोकशी का धंधा करता है। आज भी गोवंश की तलाश में निकला था। पुलिस को देखकर भागने के चक्कर में फायरिंग की, लेकिन पैर में गोली लगने से पकड़ा गया। बताया कि आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में कई बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दढ़ियाल। चौकी पुलिस ने सोमवार तड़के गोवंशीय पशुओं का वध करने के इरादे से घूम रहे एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके कब्जे से गोकशी के उपकरण सहित एक तमंचा और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है।
चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रामपुर धम्मन जंगल में गोकशी के लिए एक व्यक्ति बाइक से आ रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर वह दिखाई दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने भागने की कोशिश की। इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस के नजदीक आने पर उसने तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस बाल-बाल बची और आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग की। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर मौके पर गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बब्बू, निवासी मोहल्ला कुरैशियान, कस्बा दढ़ियाल बताया। तलाशी में उसके पास से एक 12 बोर तमंचा, बिना नंबर प्लेट वाली बाइक, छुरियां, कुल्हाड़ी, 50 काली पॉलीथिन बरामद हुईं।
एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि बदमाश ने पूछताछ में कबूल किया कि वह चोरी-छिपे गोकशी का धंधा करता है। आज भी गोवंश की तलाश में निकला था। पुलिस को देखकर भागने के चक्कर में फायरिंग की, लेकिन पैर में गोली लगने से पकड़ा गया। बताया कि आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में कई बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।