{"_id":"691cd9ff290976be30080e99","slug":"a-high-tension-pole-was-broken-by-a-vehicle-collision-causing-power-outages-in-two-dozen-villages-rampur-news-c-282-1-smbd1029-158172-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: वाहन की टक्कर से हाईटेंशन लाइन का खंभा टूटा, दो दर्जन गांवों की बिजली गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: वाहन की टक्कर से हाईटेंशन लाइन का खंभा टूटा, दो दर्जन गांवों की बिजली गुल
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वार (रामपुर)। टांडा–बाजपुर मार्ग पर मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन ने हाईटेंशन लाइन के पोल में टक्कर मार दी, जिससे पोल टूटकर जमीन पर गिर गया। हादसे के बाद मसवासी क्षेत्र दो दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
मंगलवार की सुबह लोगों ने लोगों ने बिजली का पोल टूटा देखा तो उन्होंने सूचना बिजली विभाग को दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नए पोल की स्थापना का कार्य शुरू किया। देर शाम तक खबर भेजे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।
दिनभर बिजली गुल रहने से नगर सहित रहमतगंज, कुंदनपुर, मानपुर, बिजारखाता, जमना–जमनी, सीतारामपुर, घोसीपुरा, पट्टीकलां, हसनपुर, धर्मपुर उत्तरी, लाडपुर सेमरा, शिकारपुर आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जेई मोहन सिंह राजपूत ने बताया कि क्षतिग्रस्त पोल बदल दिया गया है। ट्रांसमिशन लाइन की फिटिंग कार्य पूरा होते ही जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
Trending Videos
मंगलवार की सुबह लोगों ने लोगों ने बिजली का पोल टूटा देखा तो उन्होंने सूचना बिजली विभाग को दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नए पोल की स्थापना का कार्य शुरू किया। देर शाम तक खबर भेजे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिनभर बिजली गुल रहने से नगर सहित रहमतगंज, कुंदनपुर, मानपुर, बिजारखाता, जमना–जमनी, सीतारामपुर, घोसीपुरा, पट्टीकलां, हसनपुर, धर्मपुर उत्तरी, लाडपुर सेमरा, शिकारपुर आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जेई मोहन सिंह राजपूत ने बताया कि क्षतिग्रस्त पोल बदल दिया गया है। ट्रांसमिशन लाइन की फिटिंग कार्य पूरा होते ही जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।