{"_id":"6926127388bfc0d1800e9469","slug":"a-taxi-driver-hits-a-car-stuck-in-a-traffic-jam-on-the-highway-causing-commotion-rampur-news-c-282-1-smbd1025-158608-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: हाईवे पर जाम में फंसी कार में टेपों ने मारी टक्कर, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: हाईवे पर जाम में फंसी कार में टेपों ने मारी टक्कर, हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिलासपुर। नगर में नैनीताल हाईवे पर मंगलवार की दोपहर जाम के दौरान एक टेंपो ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। बाद में लोगों ने दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता करा दिया।
एक व्यक्ति मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे कार से अपने परिवार के साथ रामपुर की ओर जा रहा था। नगर में नैनीताल हाईवे पर लगे जाम के बीच यूको बैंक के पास एक टेंपो चालक ने ओवरटेक करके अपने टेंपो को कार से आगे निकालने का प्रयास किया।
आरोप है कि ओवरटेक के दौरान टेंपो की टक्कर कार में लग गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार लोगों ने टेंपो चालक को पकड़ लिया और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस बीच हाईवे पर और अधिक जाम लगने लगा। बाद में कुछ लोगों ने दोनों वाहनों को हाईवे किनारे खड़ा कराकर आपसी समझौता करा दिया।
खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम दलकी निवासी रितेश कुमार गंगवार रूद्र बिलास चीनी मिल में कार्य करते हैं। परिजनों के अनुसार रितेश सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे चीनी मिल में ड्यूटी करके बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। रास्ते में ढाकी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसके कारण वह बाइक समेत रोड किनारे गेहूं के खेत में जाकर गिरे।
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायल को देखा तो तुरंत रम्पुरा गांव में एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। परिजन घायल को रात में ही रुद्रपुर के एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बरेली के एक अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की शिकायत घायल के चाचा हरीश गंगवार ने पुलिस से की है। वहीं, ग्राम कोठा जागीर निवासी दूध विक्रेता बृजेश यादव मंगलवार की सुबह करीब दस बजे दूध लेकर नगर को आ रहे थे।
ग्राम कोठा जागीर से निकलते ही रेलवे स्टेशन रोड के पास किसी अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसके कारण वह घायल हो गए।
घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि दलकी गांव के मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
एक व्यक्ति मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे कार से अपने परिवार के साथ रामपुर की ओर जा रहा था। नगर में नैनीताल हाईवे पर लगे जाम के बीच यूको बैंक के पास एक टेंपो चालक ने ओवरटेक करके अपने टेंपो को कार से आगे निकालने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि ओवरटेक के दौरान टेंपो की टक्कर कार में लग गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार लोगों ने टेंपो चालक को पकड़ लिया और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस बीच हाईवे पर और अधिक जाम लगने लगा। बाद में कुछ लोगों ने दोनों वाहनों को हाईवे किनारे खड़ा कराकर आपसी समझौता करा दिया।
खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम दलकी निवासी रितेश कुमार गंगवार रूद्र बिलास चीनी मिल में कार्य करते हैं। परिजनों के अनुसार रितेश सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे चीनी मिल में ड्यूटी करके बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। रास्ते में ढाकी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसके कारण वह बाइक समेत रोड किनारे गेहूं के खेत में जाकर गिरे।
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायल को देखा तो तुरंत रम्पुरा गांव में एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। परिजन घायल को रात में ही रुद्रपुर के एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बरेली के एक अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की शिकायत घायल के चाचा हरीश गंगवार ने पुलिस से की है। वहीं, ग्राम कोठा जागीर निवासी दूध विक्रेता बृजेश यादव मंगलवार की सुबह करीब दस बजे दूध लेकर नगर को आ रहे थे।
ग्राम कोठा जागीर से निकलते ही रेलवे स्टेशन रोड के पास किसी अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसके कारण वह घायल हो गए।
घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि दलकी गांव के मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।