{"_id":"69261425b7591183e902c47f","slug":"the-leaking-pipeline-on-the-highway-was-repaired-the-next-day-causing-traffic-jams-for-the-people-rampur-news-c-282-1-smbd1025-158627-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: हाईवे की लीकेज पाइप लाइन दूसरे दिन हुई ठीक, जाम से जूझे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: हाईवे की लीकेज पाइप लाइन दूसरे दिन हुई ठीक, जाम से जूझे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिलासपुर। नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को दूसरे दिन नैनीताल हाईवे पर कई दिनों से लीकेज भूमिगत पेयजल पाइप लाइन की गड्ढा खोदवाकर मरम्मत करा दी है।
नगर की पेयजल आपूर्ति दोपहर तक ठप रही। वहीं, पूरे दिन वाहन भी हाईवे पर गड्ढा बंद होने तक वाहन जाम में होकर गुजरे। पुलिस ने भारी वाहनों को नैनीताल हाईवे पर बाईपास से होकर गुजारा।
नगर में नैनीताल रोड पर मुख्य चौराहे के पास पेयजल की भूमिगत पाइप लाइन बीते काफी दिनों से लीकेज थी। हाईवे पर पानी बहने की शिकायत पर पालिका के ईओ डॉ नितिन गंगवार ने रविवार की रात हाईवे पर करीब 12 फीट गहरा गड्ढा खोदवा कर पाइप लाइन मरम्मत कराने का कार्य शुरू कराया था। सोमवार को कार्य पूरा नहीं हो सका था। लिहाजा मंगलवार की दोपहर तक पाइप लाइन मरम्मत का कार्य पूरा हो सका।
गड्ढा पाटने का कार्य शाम तक चला। इस दौरान वाहनों को पूरे दिन जाम के बीच होकर गुजरना पड़ा। नगर की पेयजल आपूर्ति भी दोपहर तक बंद रही। ईओ ने बताया कि दोपहर के बाद पेयजलापूर्ति सुचारु कर दी गई है। हाईवे पर गहरा गड्ढा होने की वजह से पुलिस प्रशासन ने भारी वाहनों को नैनीताल हाईवे पर बाईपास से होकर गुजारा। पूरे दिन छोटे व हल्के वाहन जाम के बीच होकर गुजरे। नगर के लोगों को पेयजल की भी किल्लत से भी जूझना पड़ा।
कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि भारी वाहनों को हाईवे बाईपास से गुजारा गया है। हल्के व छोटे वाहनों को नगर से होकर गुजारा गया है। पूरे दिन पुलिस जाम खुलवाने में लगी रही थी।
Trending Videos
नगर की पेयजल आपूर्ति दोपहर तक ठप रही। वहीं, पूरे दिन वाहन भी हाईवे पर गड्ढा बंद होने तक वाहन जाम में होकर गुजरे। पुलिस ने भारी वाहनों को नैनीताल हाईवे पर बाईपास से होकर गुजारा।
नगर में नैनीताल रोड पर मुख्य चौराहे के पास पेयजल की भूमिगत पाइप लाइन बीते काफी दिनों से लीकेज थी। हाईवे पर पानी बहने की शिकायत पर पालिका के ईओ डॉ नितिन गंगवार ने रविवार की रात हाईवे पर करीब 12 फीट गहरा गड्ढा खोदवा कर पाइप लाइन मरम्मत कराने का कार्य शुरू कराया था। सोमवार को कार्य पूरा नहीं हो सका था। लिहाजा मंगलवार की दोपहर तक पाइप लाइन मरम्मत का कार्य पूरा हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
गड्ढा पाटने का कार्य शाम तक चला। इस दौरान वाहनों को पूरे दिन जाम के बीच होकर गुजरना पड़ा। नगर की पेयजल आपूर्ति भी दोपहर तक बंद रही। ईओ ने बताया कि दोपहर के बाद पेयजलापूर्ति सुचारु कर दी गई है। हाईवे पर गहरा गड्ढा होने की वजह से पुलिस प्रशासन ने भारी वाहनों को नैनीताल हाईवे पर बाईपास से होकर गुजारा। पूरे दिन छोटे व हल्के वाहन जाम के बीच होकर गुजरे। नगर के लोगों को पेयजल की भी किल्लत से भी जूझना पड़ा।
कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि भारी वाहनों को हाईवे बाईपास से गुजारा गया है। हल्के व छोटे वाहनों को नगर से होकर गुजारा गया है। पूरे दिन पुलिस जाम खुलवाने में लगी रही थी।