{"_id":"6926143b7871d324c7044f3e","slug":"the-list-of-up-board-exam-centres-will-be-released-tomorrow-rampur-news-c-282-1-rmp1027-158601-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: कल जारी होगी यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: कल जारी होगी यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए 27 नवंबर को केंद्रों का निर्धारण कर दिया जाएगा। जिलेवार ऑनलाइन सूची भी सार्वजनिक कर दी जाएगी। सत्यापन रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्यालय में पूरे दिन यह प्रक्रिया चलती रही। देर शाम को जिले के सभी 237 इंटर कॉलेजों की सत्यापन रिपोर्ट भेज दी गई है।
परीक्षा केंद्र बनने के लिए परिषद की गाइड लाइन के अनुसार जिले के सभी इंटर कॉलेजों की ओर से ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर तक ही कर दिया गया था। जिलेभर में 237 इंटर कॉलेज संचालित हो रहे हैं। हर बार ज्यादातर सहायता प्राप्त और वित्तविहीन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की उम्मीद रहती है। 10 नवंबर से तहसील प्रशासन और विभागीय स्तर से सत्यापन रिपोर्ट तैयार की गई है। आखिरी दिन शेष सभी कॉलेजों की रिपोर्ट परिषद को भेज दी गई।
परिषद से भेजी गई सूचना के अनुसार 27 नवंबर को परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद कार्यालय में चस्पा कर दी जाएंगी। इसके आपत्तियां मांगी जाएंगी, जिला स्तरीय चयन समिति निस्तारण करेगी। इसके बाद दोबारा परिषद को रिपोर्ट जाएगी। तब अंतिम रूप से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होगी। पिछली बार 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे,लेकिन इस बार संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा केंद्रों की संख्या घट सकती है।
Trending Videos
परीक्षा केंद्र बनने के लिए परिषद की गाइड लाइन के अनुसार जिले के सभी इंटर कॉलेजों की ओर से ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर तक ही कर दिया गया था। जिलेभर में 237 इंटर कॉलेज संचालित हो रहे हैं। हर बार ज्यादातर सहायता प्राप्त और वित्तविहीन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की उम्मीद रहती है। 10 नवंबर से तहसील प्रशासन और विभागीय स्तर से सत्यापन रिपोर्ट तैयार की गई है। आखिरी दिन शेष सभी कॉलेजों की रिपोर्ट परिषद को भेज दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिषद से भेजी गई सूचना के अनुसार 27 नवंबर को परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद कार्यालय में चस्पा कर दी जाएंगी। इसके आपत्तियां मांगी जाएंगी, जिला स्तरीय चयन समिति निस्तारण करेगी। इसके बाद दोबारा परिषद को रिपोर्ट जाएगी। तब अंतिम रूप से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होगी। पिछली बार 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे,लेकिन इस बार संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा केंद्रों की संख्या घट सकती है।