{"_id":"692614164fc88f5b030aef2a","slug":"rampur-dsa-defeated-saharanpur-2-0-in-the-state-hockey-tournament-rampur-news-c-282-1-rmp1027-158614-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में रामपुर डीएसए ने सहारनपुर को 2-0 से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में रामपुर डीएसए ने सहारनपुर को 2-0 से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। महात्मा गांधी फिजिकल काॅलेज स्टेडियम मैदान में चल रहे सेकेंड हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में रामपुर डीएसए,हरदोई,गाजियाबाद प्रतापगढ़ ने जीत दर्ज कर अगले राउंड मे प्रवेश किया।
टूर्नामेंट के तीसरे दिन चार मैच खेले गए, जिसमें रामपुर डीएसए व सहारनपुर के बीच खेले गए मैच में टाईबरेकर में रामपुर डीएसए ने 2-0 जीत दर्ज की। दूसरा मैच, चांदपुर व हरदोई के बीच खेला गया, जिसमें हरदोई की ओर से अभिषेक व प्रशांत ने गोल किया तो वहीं चांदपुर की ओर से नदीम व तरुण ने गोल कर मैच ड्रा कराया। ट्राई ब्रेकर में हरदोई ने 3-1 से जीत दर्ज की।
तीसरा मैच गाजियाबाद व काशीपुर के बीच खेला गया, जिसमें गाजियाबाद की ओर से हस्सान, अभय, विनोद सैनी, प्रहलाद ने गोल कर 4-0 से काशीपुर को हराया। चौथा मैच रामपुर छात्रावास व प्रतापगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें ट्राई ब्रेकर में प्रतापगढ़ ने 3-2 जीत दर्ज की। इस दौरान जमशेद आगा, फैजान आगा,मुख्तार खां , अनिल आर्य, मो. जावेद, सुनील, मुशीर अहमद आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
टूर्नामेंट के तीसरे दिन चार मैच खेले गए, जिसमें रामपुर डीएसए व सहारनपुर के बीच खेले गए मैच में टाईबरेकर में रामपुर डीएसए ने 2-0 जीत दर्ज की। दूसरा मैच, चांदपुर व हरदोई के बीच खेला गया, जिसमें हरदोई की ओर से अभिषेक व प्रशांत ने गोल किया तो वहीं चांदपुर की ओर से नदीम व तरुण ने गोल कर मैच ड्रा कराया। ट्राई ब्रेकर में हरदोई ने 3-1 से जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरा मैच गाजियाबाद व काशीपुर के बीच खेला गया, जिसमें गाजियाबाद की ओर से हस्सान, अभय, विनोद सैनी, प्रहलाद ने गोल कर 4-0 से काशीपुर को हराया। चौथा मैच रामपुर छात्रावास व प्रतापगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें ट्राई ब्रेकर में प्रतापगढ़ ने 3-2 जीत दर्ज की। इस दौरान जमशेद आगा, फैजान आगा,मुख्तार खां , अनिल आर्य, मो. जावेद, सुनील, मुशीर अहमद आदि मौजूद रहे।