{"_id":"690ba4681990fefa9a0a7bdd","slug":"changes-in-weather-increase-the-risk-of-pneumonia-in-children-rampur-news-c-282-1-rmp1027-157234-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: मौसम में बदलाव से बच्चों में बढ़ा निमोनिया का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: मौसम में बदलाव से बच्चों में बढ़ा निमोनिया का खतरा
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। ऐसे में लोगों को वायरल बुखार ही नहीं निमोनिया भी जकड़ रहा है। बच्चे व बड़े दोनों ही इसकी चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रत्येक दिन दर्जनों मरीज निमाेनिया के पहुंच रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक बच्चे शामिल हैं।
डाॅक्टर बदलते मौसम में दवा के साथ सावधानी की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है तापमान में तेजी से बदलाव हो रहा है। दिन में गर्मी व उमस और रात में ठंडक से वायरल का संक्रमण तेजी से पनप रहा है। इससे काफी लोग बुखार, खांसी-जुकाम की चपेट में आ रहे हैं।
संक्रमण की चपेट में आने के बाद उपचार नहीं कराने अथवा सावधानी नहीं बरतने की वजह से बच्चे और बड़े निमोनिया की चपेट में आने लगे हैं। जिला अस्पताल के बाल रोग विभाग की ओपीडी में करीब 40 फीसदी बच्चे वायरल संक्रमण की वजह से बुखार, खांसी-जुकाम से पीड़ित आ रहे हैं।
-- -- -- -- -- -- -
मौसम में बदलाव से वायरल बुखार व निमोनिया के अलावा कुछ बच्चों में पेट की समस्या हो रही है। बच्चों को दवा के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और हो सके तो गुनगुना पानी पिलाएं। इस मौसम में बचाव ही सबसे बेहतर उपचार है।
- डॉक्टर केसी जोशी, बाल रोग विशेषज्ञ
Trending Videos
डाॅक्टर बदलते मौसम में दवा के साथ सावधानी की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है तापमान में तेजी से बदलाव हो रहा है। दिन में गर्मी व उमस और रात में ठंडक से वायरल का संक्रमण तेजी से पनप रहा है। इससे काफी लोग बुखार, खांसी-जुकाम की चपेट में आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
संक्रमण की चपेट में आने के बाद उपचार नहीं कराने अथवा सावधानी नहीं बरतने की वजह से बच्चे और बड़े निमोनिया की चपेट में आने लगे हैं। जिला अस्पताल के बाल रोग विभाग की ओपीडी में करीब 40 फीसदी बच्चे वायरल संक्रमण की वजह से बुखार, खांसी-जुकाम से पीड़ित आ रहे हैं।
मौसम में बदलाव से वायरल बुखार व निमोनिया के अलावा कुछ बच्चों में पेट की समस्या हो रही है। बच्चों को दवा के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और हो सके तो गुनगुना पानी पिलाएं। इस मौसम में बचाव ही सबसे बेहतर उपचार है।
- डॉक्टर केसी जोशी, बाल रोग विशेषज्ञ