{"_id":"690ba44cdda46143ff02b48a","slug":"there-is-jungle-raj-in-bihar-hence-i-am-not-going-there-azam-rampur-news-c-282-1-rmp1004-157255-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार में जंगलराज है, इसलिए वहां नहीं जा रहा: आजम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार में जंगलराज है, इसलिए वहां नहीं जा रहा: आजम
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। सपा नेता आजम खां ने बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले कहा कि बिहार में जंगलराज खत्म किया जाना चाहिए। वहां जंगलराज है, इसलिए वह बिहार नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई और आईटी का नाजायज इस्तेमाल न हो और अदालतों को फैसले लेने की पूरी छूट हो।
बिहार चुनाव में पहला चरण संपन्न होने जा रहा है। इसके लिए बृहस्पतिवार को मतदान होना है। सपा ने आजम खां को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है। मतदान से एक दिन पहले उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि वह सुरक्षा कारणों से बिहार नहीं जा पा रहे हैं। बिहार में जंगलराज है। वहां जज्बाती नारे खूब हावी हैं। यही वजह है कि वह बिहार नहीं जा रहे हैं। कहा कि जज्बाती नारों से लोगों को बहलाया जा रहा है। बिहार में जंगलराज खत्म होना चाहिए और हम जैसे लोगों को मौका मिलना चाहिए।
कहा कि जज्बताी नारे लोगों को तकसीम न किए जाएं। आजम ने कहा कि आप अपने और मुल्क के ऊपर तरस खाएं। आपको पहचाना होगा, इसके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालतों में इंसाफ हो, पुलिस, सीबीआई व आईटी का गलत इस्तेमाल न हो। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि बिहार को बचाने के लिए लोग खुलकर वोटिंग करें।
Trending Videos
बिहार चुनाव में पहला चरण संपन्न होने जा रहा है। इसके लिए बृहस्पतिवार को मतदान होना है। सपा ने आजम खां को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है। मतदान से एक दिन पहले उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि वह सुरक्षा कारणों से बिहार नहीं जा पा रहे हैं। बिहार में जंगलराज है। वहां जज्बाती नारे खूब हावी हैं। यही वजह है कि वह बिहार नहीं जा रहे हैं। कहा कि जज्बाती नारों से लोगों को बहलाया जा रहा है। बिहार में जंगलराज खत्म होना चाहिए और हम जैसे लोगों को मौका मिलना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि जज्बताी नारे लोगों को तकसीम न किए जाएं। आजम ने कहा कि आप अपने और मुल्क के ऊपर तरस खाएं। आपको पहचाना होगा, इसके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालतों में इंसाफ हो, पुलिस, सीबीआई व आईटी का गलत इस्तेमाल न हो। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि बिहार को बचाने के लिए लोग खुलकर वोटिंग करें।