{"_id":"690ba34dbb7dffd2850a645a","slug":"four-cases-related-to-azam-are-nearing-a-verdict-rampur-news-c-282-1-rmp1004-157238-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: फैसले के करीब पहुंचे आजम से जुड़े चार मामले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: फैसले के करीब पहुंचे आजम से जुड़े चार मामले
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। सपा नेता आजम खां से जुड़े चार मामले फैसले के करीब पहुंच गए हैं। सिविल लाइंस थाने में दर्ज भड़काऊ भाषण मामले में फैसले के लिए 11 नवंबर की तारीख तय की गई है, जबकि अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में अंतिम बहस के लिए सात नवंबर की तारीख तय है। अंतिम बहस पूरी होने के बाद इस केस में भी फैसला सुनाया जा सकता है। इसी तरह दो अन्य मामलों में भी अंतिम दौर में सुनवाई चल रही है।
सपा नेता आजम खां पर सौ केस दर्ज हैं। इनमें से कई मामलों में कोर्ट फैसला सुना भी चुकी है। अन्य मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। 23 माह की सजा काटने के बाद सपा नेता 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। उन पर दर्ज अब कई मामलों में सुनवाई तेज हो गई है। फिलहाल दो मामले फैसले के करीब पहुंच गए हैं।
सिविल लाइंस थाने में 2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन एसडीएम सदर पीपी तिवारी की ओर से सपा नेता आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण का मामला दर्ज कराया गया था। यह मामला इस वक्त कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में अभियोजन की ओर से अंतिम बहस की जा चुकी है। साथ ही बचाव पक्ष की ओर से अंतिम बहस पूरी की जा चुकी है। अब कोर्ट 11 नवंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी। संभावना है कि कोर्ट 11 नवंबर को इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है।
दूसरी ओर, आजम व उनके बेटे के खिलाफ दर्ज दो पैन कार्ड मामले में भी सुनवाई अंतिम दौर में पहुंच गई है। कोर्ट में अभियोजन की ओर से अंतिम बहस पूरी की जा चुकी है, जबकि इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से अंतिम बहस की जा रही है। अंतिम बहस के लिए कोर्ट में सात नवंबर की तारीख तय की गई है। माना जा रहा है कि इस मामले में बचाव पक्ष की अंतिम बहस पूरी होने के बाद कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है।
-- -- -- -- -- -- -- -
अमर सिंह व सेना पर विवादित टिप्पणी का केस भी अंतिम दौर में
रामपुर। सपा नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज दो और केस की सुनवाई भी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। पूर्व सांसद अमर सिंह के परिवार पर टिप्पणी करने को लेकर चल रहे केस में सुनवाई चल रही है। यह मामला अंतिम दौर में पहुंच चुका है। इसी तरह सेना पर विवादित बयान देने के मामले में यह मामला भी अंतिम बहस पर चल रहा है। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
पांच मामलों में सजा, सात में हो चुके हैं बरी
रामपुर। सपा नेता के खिलाफ कुल 104 मामले दर्ज हुए थे, इनमें से कुछ मामले दूसरे जिलों में भी विचाराधीन है। सूत्रों के अनुसार, मौजूदा समय में 59 मामले सेशन कोर्ट, जबकि 19 मामले मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहे हैं। 12 मामलों में फैसला आ चुका है, जिसमें पांच मामले में सजा हो चुकी है। इसके साथ ही सात में उन्हें बरी किया जा चुका है। फिलहाल तीन मामले फैसले के करीब पहुंच चुके हैं। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
आजम के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले को मिली धमकी
रामपुर। सपा नेता आजम खां के खिलाफ डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने और लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता अबरार हुसैन को धमकाया गया है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर निवासी अबरार हुसैन ने थाने में शिकायतपत्र देकर कहा कि उसने सपा नेता आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि एक नवंबर को उसके पास फोन पर कॉल आई। फोन उठाने पर आरोपी ने कहा कि 24 घंटे में रामपुर छोड़ दो, इसी में फायदा है।
पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली थी। उस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद
Trending Videos
सपा नेता आजम खां पर सौ केस दर्ज हैं। इनमें से कई मामलों में कोर्ट फैसला सुना भी चुकी है। अन्य मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। 23 माह की सजा काटने के बाद सपा नेता 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। उन पर दर्ज अब कई मामलों में सुनवाई तेज हो गई है। फिलहाल दो मामले फैसले के करीब पहुंच गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिविल लाइंस थाने में 2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन एसडीएम सदर पीपी तिवारी की ओर से सपा नेता आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण का मामला दर्ज कराया गया था। यह मामला इस वक्त कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में अभियोजन की ओर से अंतिम बहस की जा चुकी है। साथ ही बचाव पक्ष की ओर से अंतिम बहस पूरी की जा चुकी है। अब कोर्ट 11 नवंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी। संभावना है कि कोर्ट 11 नवंबर को इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है।
दूसरी ओर, आजम व उनके बेटे के खिलाफ दर्ज दो पैन कार्ड मामले में भी सुनवाई अंतिम दौर में पहुंच गई है। कोर्ट में अभियोजन की ओर से अंतिम बहस पूरी की जा चुकी है, जबकि इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से अंतिम बहस की जा रही है। अंतिम बहस के लिए कोर्ट में सात नवंबर की तारीख तय की गई है। माना जा रहा है कि इस मामले में बचाव पक्ष की अंतिम बहस पूरी होने के बाद कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है।
अमर सिंह व सेना पर विवादित टिप्पणी का केस भी अंतिम दौर में
रामपुर। सपा नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज दो और केस की सुनवाई भी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। पूर्व सांसद अमर सिंह के परिवार पर टिप्पणी करने को लेकर चल रहे केस में सुनवाई चल रही है। यह मामला अंतिम दौर में पहुंच चुका है। इसी तरह सेना पर विवादित बयान देने के मामले में यह मामला भी अंतिम बहस पर चल रहा है। संवाद
पांच मामलों में सजा, सात में हो चुके हैं बरी
रामपुर। सपा नेता के खिलाफ कुल 104 मामले दर्ज हुए थे, इनमें से कुछ मामले दूसरे जिलों में भी विचाराधीन है। सूत्रों के अनुसार, मौजूदा समय में 59 मामले सेशन कोर्ट, जबकि 19 मामले मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहे हैं। 12 मामलों में फैसला आ चुका है, जिसमें पांच मामले में सजा हो चुकी है। इसके साथ ही सात में उन्हें बरी किया जा चुका है। फिलहाल तीन मामले फैसले के करीब पहुंच चुके हैं। संवाद
आजम के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले को मिली धमकी
रामपुर। सपा नेता आजम खां के खिलाफ डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने और लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता अबरार हुसैन को धमकाया गया है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर निवासी अबरार हुसैन ने थाने में शिकायतपत्र देकर कहा कि उसने सपा नेता आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि एक नवंबर को उसके पास फोन पर कॉल आई। फोन उठाने पर आरोपी ने कहा कि 24 घंटे में रामपुर छोड़ दो, इसी में फायदा है।
पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली थी। उस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद