{"_id":"69276130f7d1de6570016ac9","slug":"congress-submitted-a-memorandum-regarding-the-problems-being-faced-in-sir-rampur-news-c-282-1-rmp1027-158691-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: कांग्रेस ने एसआईआर में आ रही समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: कांग्रेस ने एसआईआर में आ रही समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एसआईआर में हो रही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सर्वर डाउन होने के कारण एसआईआर फार्मों को समय पर अपलोड नहीं किया जा पा रहा। कई बीएलओ फार्म जमा नहीं कर पा रहे। बीएलओ एप बार-बार क्रैश होने से कार्य अवरुद्ध हो रहा है। कहा कि सर्वर त्रुटि होने पर फार्मों को पेंडिंग किया जा रहा है। इसके साथ ही कहा कि सभी मोहल्लों में 2003 की सूची से अनेक योग्य मतदाताओं के नाम गायब। एक ही परिवार के सदस्यों के बीच नाम असंगत।
मृत मतदाताओं के नाम मौजूद, जबकि जीवित व पात्र नाम हटे हुए। कई बीएलओ घर-घर सत्यापन नहीं कर पा रहे, केवल फार्म वितरण व संग्रह तक सीमित ही रहे हैँ। साथ ही बीएलओ की ओर से नागरिकों को सही प्रक्रिया की जानकारी नहीं दी जा रही है, जिस कारण कई बीएलओ निरंतर दबाव में हैं, जिसके कारण सत्यापन कार्य अधूरा रह रहा है। जिलाध्यक्ष ने एसआईआर में आ रही समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस दौरान बाकर अली खां,शारीब अली खां, साहिर रजा खां, भूरा खां, डेविड, मुतिउर रहमान आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सर्वर डाउन होने के कारण एसआईआर फार्मों को समय पर अपलोड नहीं किया जा पा रहा। कई बीएलओ फार्म जमा नहीं कर पा रहे। बीएलओ एप बार-बार क्रैश होने से कार्य अवरुद्ध हो रहा है। कहा कि सर्वर त्रुटि होने पर फार्मों को पेंडिंग किया जा रहा है। इसके साथ ही कहा कि सभी मोहल्लों में 2003 की सूची से अनेक योग्य मतदाताओं के नाम गायब। एक ही परिवार के सदस्यों के बीच नाम असंगत।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृत मतदाताओं के नाम मौजूद, जबकि जीवित व पात्र नाम हटे हुए। कई बीएलओ घर-घर सत्यापन नहीं कर पा रहे, केवल फार्म वितरण व संग्रह तक सीमित ही रहे हैँ। साथ ही बीएलओ की ओर से नागरिकों को सही प्रक्रिया की जानकारी नहीं दी जा रही है, जिस कारण कई बीएलओ निरंतर दबाव में हैं, जिसके कारण सत्यापन कार्य अधूरा रह रहा है। जिलाध्यक्ष ने एसआईआर में आ रही समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस दौरान बाकर अली खां,शारीब अली खां, साहिर रजा खां, भूरा खां, डेविड, मुतिउर रहमान आदि मौजूद रहे।