{"_id":"692765889816fd773e09b31f","slug":"five-more-bangladeshi-families-settled-in-bilaspur-got-indian-citizenship-rampur-news-c-282-1-rmp1023-158720-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: बिलासपुर में बसे पांच और बांग्लादेशी परिवारों को मिली भारत की नागरिकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: बिलासपुर में बसे पांच और बांग्लादेशी परिवारों को मिली भारत की नागरिकता
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिलासपुर (रामपुर)। तहसील क्षेत्र में निवास कर रहे पांच और बांग्लादेशी परिवारों को भारत की नागरिकता मिल गई है। अब इनकी संख्या 47 पहुंच गई है। अभी 603 परिवारों को नागरिकता मिलने का इंतजार है।
तहसील क्षेत्र में बंगाली बाहुल्य गांव मानपुर ओझा, गोकुल नगरी, कौशलगंज, कृष्णा नगर, नगरिया खुर्द, लालपुर, रामनगर, शिवनगर, धनोरा फॉर्म, गोविंदपुरा, चकफेरी, डिबडिबा आदि स्थानों पर करीब ढाई हजार बांग्लादेशी हिंदू बंगाली परिवार रह रहे हैं। निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति के विधिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपांकर बैरागी ने बताया कि करीब ढाई हजार बांग्लादेशी हिंदुओं के परिवाराें में करीब 14500 शरणार्थी लोग हैं। इन सभी परिवारों में से 650 परिवारों ने भारत की नागरिकता का आवेदन किया था, जिसमें से 12 लोगों को अक्तूबर में भारत की नागरिकता प्रदान कर दी गई थी। इसके बाद नवंबर में 30 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान करने की सूची जारी की गई। इसके बाद अब पांच लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई है।
बताया कि 650 में अभी 603 आवेदक भारत की नागरिकता का इंतजार कर रहे हैं। भारत की नागरिकता मिलने पर कृष्णानगर के सभी पांचों परिवारों में आज खुशी का माहौल है।
इन लोगों को मिली है भारत की नागरिकता
तहसील क्षेत्र के ग्राम मानपुर ओझा की कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी धीरेन बोलोप, दिश्वजीत बोलोप, शेखर हलदार, समीर हलदार, शर्मिला हलदार को भारत की नागरिकता हासिल हुई है।
क्या कहते हैं लोग
आज मेरा परिवार भारत की नागरिकता मिलने पर बेहद खुश है। मेरी सरकार से अपील है कि इसी तरह नगरिकता से वंचित सभी बंग्लादेशी लोगों को भी नागरिकता प्रदान करें। -धीरेन बोलोपग्राम कृष्णानगर बिलासपुर
आज भारत की नागरिकता मिलने पर उनके परिवार को नई जिंदगी भारत सरकार ने दी है। उनका परिवार व बंगाली समाज भारत सरकार का हमेशा ऋृणी रहेगा। -शेखर हलदार, निवासी कृष्णानगर,बिलासपुर
भारत सरकार भारत की नागरिकता का इंतजार कर रहे सभी 608 परिवारों को भी शीघ्र ही नागरिकता प्रदान करे, ताकि वह लोग भी अपने आप को भारत का वैध निवासी मान सकें। -नारायण मंडल, प्रतीक्षारत आवेदक निवासी मानपुरओझा बिलासपुर
Trending Videos
तहसील क्षेत्र में बंगाली बाहुल्य गांव मानपुर ओझा, गोकुल नगरी, कौशलगंज, कृष्णा नगर, नगरिया खुर्द, लालपुर, रामनगर, शिवनगर, धनोरा फॉर्म, गोविंदपुरा, चकफेरी, डिबडिबा आदि स्थानों पर करीब ढाई हजार बांग्लादेशी हिंदू बंगाली परिवार रह रहे हैं। निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति के विधिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपांकर बैरागी ने बताया कि करीब ढाई हजार बांग्लादेशी हिंदुओं के परिवाराें में करीब 14500 शरणार्थी लोग हैं। इन सभी परिवारों में से 650 परिवारों ने भारत की नागरिकता का आवेदन किया था, जिसमें से 12 लोगों को अक्तूबर में भारत की नागरिकता प्रदान कर दी गई थी। इसके बाद नवंबर में 30 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान करने की सूची जारी की गई। इसके बाद अब पांच लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि 650 में अभी 603 आवेदक भारत की नागरिकता का इंतजार कर रहे हैं। भारत की नागरिकता मिलने पर कृष्णानगर के सभी पांचों परिवारों में आज खुशी का माहौल है।
इन लोगों को मिली है भारत की नागरिकता
तहसील क्षेत्र के ग्राम मानपुर ओझा की कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी धीरेन बोलोप, दिश्वजीत बोलोप, शेखर हलदार, समीर हलदार, शर्मिला हलदार को भारत की नागरिकता हासिल हुई है।
क्या कहते हैं लोग
आज मेरा परिवार भारत की नागरिकता मिलने पर बेहद खुश है। मेरी सरकार से अपील है कि इसी तरह नगरिकता से वंचित सभी बंग्लादेशी लोगों को भी नागरिकता प्रदान करें। -धीरेन बोलोपग्राम कृष्णानगर बिलासपुर
आज भारत की नागरिकता मिलने पर उनके परिवार को नई जिंदगी भारत सरकार ने दी है। उनका परिवार व बंगाली समाज भारत सरकार का हमेशा ऋृणी रहेगा। -शेखर हलदार, निवासी कृष्णानगर,बिलासपुर
भारत सरकार भारत की नागरिकता का इंतजार कर रहे सभी 608 परिवारों को भी शीघ्र ही नागरिकता प्रदान करे, ताकि वह लोग भी अपने आप को भारत का वैध निवासी मान सकें। -नारायण मंडल, प्रतीक्षारत आवेदक निवासी मानपुरओझा बिलासपुर