{"_id":"6927647fb7f3bc5f470be344","slug":"the-forest-department-searched-the-forest-of-sheikhupura-in-search-of-the-leopard-rampur-news-c-282-1-smbd1029-158695-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: तेंदुए की तलाश में वन विभाग ने खंगाला शेखुपुरा का जंगल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: तेंदुए की तलाश में वन विभाग ने खंगाला शेखुपुरा का जंगल
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वार (रामपुर)। गांव हसनपुर-उत्तरी के मझरा बढ़पुरा शेखुपुरा में तेंदुए की दहशत एक बार फिर से बढ़ गई है। बुधवार को वन विभाग की टीम ने गांव के जंगल में तेंदुए की तलाश की। टीम को कई जगह तेंदुए के पंजों के निशान मिले हैं।
आठ नवंबर को तेंदुआ हसनपुर-उत्तरी के मझरा बढ़पुरा शेखुपुरा निवासी किसान कमलप्रीत सिंह के पालतू कुत्ते को घर से उठा ले गया था। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शिकायत के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ और बुधवार की सुबह टीम ने जंगल में सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम को कई स्थानों पर तेंदुए के पंजों के निशान मिले हैं। वन अधिकारियों ने तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात के समय खेतों में न जाने की सलाह दी है।
वन रेंजर सुरेश जोशी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही निगरानी के लिए कैमरा लगाने की तैयारी भी की जा रही है।
Trending Videos
आठ नवंबर को तेंदुआ हसनपुर-उत्तरी के मझरा बढ़पुरा शेखुपुरा निवासी किसान कमलप्रीत सिंह के पालतू कुत्ते को घर से उठा ले गया था। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शिकायत के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ और बुधवार की सुबह टीम ने जंगल में सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम को कई स्थानों पर तेंदुए के पंजों के निशान मिले हैं। वन अधिकारियों ने तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात के समय खेतों में न जाने की सलाह दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन रेंजर सुरेश जोशी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही निगरानी के लिए कैमरा लगाने की तैयारी भी की जा रही है।