{"_id":"69276546a9d8586ebe04361a","slug":"sub-registrar-did-not-attend-igrs-meeting-salary-withheld-rampur-news-c-15-1-mbd1058-778810-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: आईजीआरएस बैठक में नहीं पहुंचे सब रजिस्ट्रार, वेतन रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: आईजीआरएस बैठक में नहीं पहुंचे सब रजिस्ट्रार, वेतन रोका
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। डीएम ने बुधवार को विकास भवन में अधिकारियों के साथ आईजीआरएस की बैठक की। बैठक में अनुपस्थित रहने पर सब रजिस्ट्रार शाहबाद के एक दिन के वेतन को बाधित करने के आदेश दिए। उधर अधिकारियों से शिकायत का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
डीएम ने सेल्फ फीडबैक में संतोषजनक परिणाम न मिलने पर विभागीय अधिकारियों से नाराजगी जताई। निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद करें।
डीएम ने बताया कि पिछली बैठक में सभी अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल के जरिए 10-10 सेल्फ फीडबैक कराने के निर्देश दिए गए थे, ताकि निस्तारण की गुणवत्ता और जिले की रैंकिंग सुधरें। उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए और प्रत्येक शिकायत की वास्तविक स्थिति पोर्टल पर समय से अपडेट की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सेल्फ फीडबैक पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ गुलाब चंद्र आदि मौजूद रहे। ।
।
Trending Videos
डीएम ने सेल्फ फीडबैक में संतोषजनक परिणाम न मिलने पर विभागीय अधिकारियों से नाराजगी जताई। निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने बताया कि पिछली बैठक में सभी अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल के जरिए 10-10 सेल्फ फीडबैक कराने के निर्देश दिए गए थे, ताकि निस्तारण की गुणवत्ता और जिले की रैंकिंग सुधरें। उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए और प्रत्येक शिकायत की वास्तविक स्थिति पोर्टल पर समय से अपडेट की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सेल्फ फीडबैक पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ गुलाब चंद्र आदि मौजूद रहे। ।
।