{"_id":"6931f33c5bed6017f708c0ff","slug":"electricity-workers-get-a-jolt-meter-installation-mandatory-rampur-news-c-282-1-rmp1027-159258-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: बिजली कर्मियों को जोर का झटका, मीटर लगाना अनिवार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: बिजली कर्मियों को जोर का झटका, मीटर लगाना अनिवार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। बिजली कार्मिकों एवं पेंशनर्स पर बिजली विभाग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब इन्हें मीटर लगाना अनिवार्य होगा, विभाग के इस फैसले से जिले के 623 कर्मचारी और पेंशनर्स प्रभावित होंगे। विभाग की ओर से इनके घरों पर अब तक 270 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
जिलेभर में पावर कार्पोरेशन के 623 कर्मी और पेंशनर्स हैं। अभी तक अवर अभियंता को प्रति माह 888 रुपये एवं एसी लगाने पर प्रति एसी 500 रुपया अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है। अब नियामक आयोग की ओर से टैरिफ निर्धारण के लिए नए मानक (मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन) का मसौदा जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट है कि सभी कार्मिकों एवं पेंशनर्स को 31 दिसंबर 2025 तक मीटर लगाना अनिवार्य होगा।
टैरिफ प्लान में मीटर नहीं लगाने पर औसतन प्रति उपभोक्ता 400 यूनिट बिजली खर्च माना जाता है। नए प्रस्ताव में यह प्रावधान है कि 31 दिसंबर 2025 तक मीटर नहीं लगने पर औसत यूनिट दोगुनी मानते हुए संबंधित कार्मिक से अधिकतम दर से वसूली की जाएगी।
Trending Videos
जिलेभर में पावर कार्पोरेशन के 623 कर्मी और पेंशनर्स हैं। अभी तक अवर अभियंता को प्रति माह 888 रुपये एवं एसी लगाने पर प्रति एसी 500 रुपया अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है। अब नियामक आयोग की ओर से टैरिफ निर्धारण के लिए नए मानक (मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन) का मसौदा जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट है कि सभी कार्मिकों एवं पेंशनर्स को 31 दिसंबर 2025 तक मीटर लगाना अनिवार्य होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
टैरिफ प्लान में मीटर नहीं लगाने पर औसतन प्रति उपभोक्ता 400 यूनिट बिजली खर्च माना जाता है। नए प्रस्ताव में यह प्रावधान है कि 31 दिसंबर 2025 तक मीटर नहीं लगने पर औसत यूनिट दोगुनी मानते हुए संबंधित कार्मिक से अधिकतम दर से वसूली की जाएगी।