प्रेमी शादीशुदा निकाला: हरिद्वार की युवती से चल रहा था चक्कर, धोखा दे आ गया घर.. प्रेमिका पहुंची तो मचा हंगामा
बिलासपुर में शादी का झांसा देकर युवक ने हरिद्वार में अपनी प्रेमिका को छोड़कर घर चला आया। इससे नाराज प्रेमिका हंगामा करते हुए उसके घर पहुंच गई। युवती ने युवक पर धोखे से शारीरिक शोषण का आरोप लगाया और उसे लेकर हरिद्वार चली गई। युवक के पिता और पत्नी ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन पुलिस ने मामले को प्रेम प्रसंग बताते हुए खजुरिया थाना जाने की सलाह दी।

विस्तार
बिलासपुर में शादी का झांसा देकर हरिद्वार में अपनी एक प्रेमिका को छोड़कर खजुरिया थाना क्षेत्र का विवाहित युवक अपने घर चला आया। प्रेमिका भी उसे खोजते हुए उसके घर पहुंच गई। जहां युवती ने जमकर हंगामा किया। सुबह युवती धोखा देने के आरोपी युवक को अपने साथ हरिद्वार लेकर चली गई।

युवक के पिता और उसकी पत्नी ने पुलिस से युवक को युवती के चंगुल से छुड़ाने की गुहार लगाई है। मामला खजुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार गांव निवासी एक युवक हरिद्वार में किसी टावर कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी व दो बच्चे अन्य परिजनों संग गांव में ही रहते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि युवक कुछ दिन पहले ही हरिद्वार अपने गांव आ गया था। बृहस्पतिवार की शाम हरिद्वार निवासी एक युवती भी उसके घर पहुंच गई। युवती ने जमकर हंगामा करते हुए युवक के परिजनों व ग्रामीणों को बताया कि युवक ने स्वयं को अविवाहित बताकर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया है।
युवती का आरोप था कि युवक उसे बिना बताए धोखा देकर अपने घर चले आया। वह पता निकालते हुए किसी तरह उसके घर पहुंची है। परिजनों व लोगों ने युवती को काफी समझाया और उसे शांत कराकर युवक के घर पर ठहरवाया। शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे युवती धोखाधड़ी के आरोपी युवक को अपने साथ लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गई।
युवक के पिता व उसकी पत्नी ने उसे खजुरिया से लेकर स्थानीय कोतवाली तक रोकने का काफी प्रयास किया, मगर वह नहीं रुकी। युवक के पिता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। महिला ने भी अपने पति को युवती के चंगुल से छुड़ाने की गुहार लगाई।
पुलिस ने घटनास्थल खजुरिया थाना क्षेत्र का बताकर उन्हें खजुरिया जाने की सलाह दी। इसके बाद ग्रामीण अपनी पुत्रवधू को लेकर अपने पुत्र को लेने के लिए हरिद्वार की ओर रवाना हो गया। पुलिस का कहना है कि उक्त मामले से उनके क्षेत्र का कोई संबंध नहीं है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है।
महिला ने अपह्त बेटी की बरामदगी की मांग की
बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित फार्म हाउस पर काम करने वाली एक दलित किशोरी को फार्म हाउस पर काम करने वाला एक युवक बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। अपह्त की मां ने पुलिस से पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है। घटना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है।
गांव निवासी एक दलित महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। गरीबी हालत में उसकी 14 साल की बेटी गांव के ही एक फार्म हाउस पर काम करने जाती थी। महिला का आरोप है कि फार्म हाउस पर ही बिहार जिले का एक युवक भी काम करता था।
आरोप है कि 15 अक्तूबर को युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। वह पुत्री को लगातार ढूंढ रही है, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा है। महिला का कहना है कि उसकी पुत्री का अपहरण फार्म हाउस पर काम करने वाले युवक ने ही किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।