{"_id":"68cc7358ccb518bea00e5110","slug":"jcb-of-irrigation-department-roared-on-the-filled-canal-rampur-news-c-282-1-smbd1025-153906-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: पाटी गई नहर पर गरजी सिंचाई विभाग की जेसीबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: पाटी गई नहर पर गरजी सिंचाई विभाग की जेसीबी
विज्ञापन

विज्ञापन
बिलासपुर। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को अपर सैंजनी नहर से अतिक्रमण हटवाया। नहर पर किए गए अवैध निर्माणों को जेसीबी के जरिए गिराया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।
भाकियू भानु जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि पीपली के जंगल से होकर गंगापुर बहांपुर जाने वाली अपर सैंजनी नहर नगर के मोहल्ला भट्टी टोला व कायस्थान के पास से होकर गुजरती है। उनका आरोप था कि नहर पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
अतिक्रमण की वजह से नहर का पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिस कारण फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने नहर पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की थी। सिंचाई विभाग के उप राजस्व अधिकारी डीके जौहरी, सहायक अभियंता नंद लाल आर्य की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी के जरिए नगर में शनिवार की बाजार स्थित पुलिया के पास से अतिक्रमण हटाना शुरू किया।
अधिकारियों ने जेसीबी के जरिये अतिक्रमण को हटाकर करीब ढाई सौ मीटर नहर की खुदाई की। सहायक अभियंता ने बताया कि पूरी नहर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

भाकियू भानु जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि पीपली के जंगल से होकर गंगापुर बहांपुर जाने वाली अपर सैंजनी नहर नगर के मोहल्ला भट्टी टोला व कायस्थान के पास से होकर गुजरती है। उनका आरोप था कि नहर पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतिक्रमण की वजह से नहर का पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिस कारण फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने नहर पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की थी। सिंचाई विभाग के उप राजस्व अधिकारी डीके जौहरी, सहायक अभियंता नंद लाल आर्य की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी के जरिए नगर में शनिवार की बाजार स्थित पुलिया के पास से अतिक्रमण हटाना शुरू किया।
अधिकारियों ने जेसीबी के जरिये अतिक्रमण को हटाकर करीब ढाई सौ मीटर नहर की खुदाई की। सहायक अभियंता ने बताया कि पूरी नहर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।