{"_id":"68cc73840bd928d46d0f4426","slug":"paving-the-way-for-the-construction-of-a-power-plant-in-narpatnagar-rampur-news-c-282-1-smbd1029-153890-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: नरपतनगर में बिजली घर बनने का रास्ता साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: नरपतनगर में बिजली घर बनने का रास्ता साफ
विज्ञापन

विज्ञापन
स्वार। नरपतनगर दूंदावाला क्षेत्र में बिजली समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नगर पंचायत नरपतनगर दूंदावाला की 11 सितंबर को हुई बोर्ड बैठक में बिजली घर निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई थी। बृहस्पतिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अधिशासी अभियंता विद्युत से मिले।
नगर पंचायत नरपतनगर के अध्यक्ष खालिद अली सभासदों को साथ लेकर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार से मिले और निकाय द्वारा पारित प्रस्ताव की जानकारी दी। बताया कि प्रस्ताव एसडीएम स्वार को भेजा जा चुका है। बोर्ड सदस्यों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से बिजली आपूर्ति को लेकर समस्या बनी हुई है। बिजली घर बनने से स्थानीय निवासियों की परेशानी का शीघ्र निराकरण संभव होगा।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा फरीद खलील, रऊफुल हसन, अमीर अहमद, एडवोकेट मोहम्मद आसिफ समेत अन्य सदस्यों ने अधिशासी अभियंता विद्युत से मांग की है कि गाटा संख्या 963 पर बिजली घर निर्माण कार्य यथाशीघ्र शुरू कराया जाए।

नगर पंचायत नरपतनगर के अध्यक्ष खालिद अली सभासदों को साथ लेकर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार से मिले और निकाय द्वारा पारित प्रस्ताव की जानकारी दी। बताया कि प्रस्ताव एसडीएम स्वार को भेजा जा चुका है। बोर्ड सदस्यों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से बिजली आपूर्ति को लेकर समस्या बनी हुई है। बिजली घर बनने से स्थानीय निवासियों की परेशानी का शीघ्र निराकरण संभव होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा फरीद खलील, रऊफुल हसन, अमीर अहमद, एडवोकेट मोहम्मद आसिफ समेत अन्य सदस्यों ने अधिशासी अभियंता विद्युत से मांग की है कि गाटा संख्या 963 पर बिजली घर निर्माण कार्य यथाशीघ्र शुरू कराया जाए।