{"_id":"696e988d041ff28ef20018ad","slug":"khair-trees-were-cut-25-quintals-of-wood-and-two-bikes-were-recovered-rampur-news-c-282-1-smbd1029-162376-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: खैर के पेड़ों को काटा, 25 क्विंटल लकड़ी और दो बाइकें बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: खैर के पेड़ों को काटा, 25 क्विंटल लकड़ी और दो बाइकें बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीपली वन से लकड़ी काटकर उत्तराखंड में छिपाई, सात तस्करों के खिलाफ तहरीर
संवाद न्यूज एजेंसी
स्वार/मिलक खानम। पीपली वन क्षेत्र में तस्करों द्वारा अवैध रूप से खैर के वृक्षों का कटान कर लगभग 25 क्विंटल लकड़ी सीमावर्ती उत्तराखंड के कुलवंतनगर के श्मशान घाट में छिपा दी गई। सूचना पर वन विभाग ने रविवार रात छापा मारकर खैर की लकड़ी और दो बाइकें बरामद कीं, हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए। मामले में सात नामजद तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मिलक खानम पुलिस को तहरीर दी गई है।
वन रेंजर ठाकुर विजय कुमार ने बताया कि 19 जनवरी की रात करीब सवा दो बजे टीम पीपली आरक्षित वन क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुलवंतनगर, थाना गदरपुर, जिला ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड) में श्मशान घाट के पास खैर की लकड़ी छिपाकर रखी गई है। सूचना पर क्षेत्रीय वनाधिकारी ओम प्रकाश राम को अवगत कराते हुए टीम मौके पर पहुंची, जहां टॉर्च की रोशनी में तस्करों को भागते देखा गया।
तलाशी के दौरान श्मशान घाट से 26 नग खैर की लकड़ी और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। बरामद लकड़ी का वजन लगभग 25 क्विंटल और कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। लकड़ी और वाहन सलारपुर वन चौकी लाए गए। थाना मिलक खानम की इंस्पेक्टर निशा खटाना ने बताया कि वन विभाग की तहरीर प्राप्त हो गई है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
स्वार/मिलक खानम। पीपली वन क्षेत्र में तस्करों द्वारा अवैध रूप से खैर के वृक्षों का कटान कर लगभग 25 क्विंटल लकड़ी सीमावर्ती उत्तराखंड के कुलवंतनगर के श्मशान घाट में छिपा दी गई। सूचना पर वन विभाग ने रविवार रात छापा मारकर खैर की लकड़ी और दो बाइकें बरामद कीं, हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए। मामले में सात नामजद तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मिलक खानम पुलिस को तहरीर दी गई है।
वन रेंजर ठाकुर विजय कुमार ने बताया कि 19 जनवरी की रात करीब सवा दो बजे टीम पीपली आरक्षित वन क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुलवंतनगर, थाना गदरपुर, जिला ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड) में श्मशान घाट के पास खैर की लकड़ी छिपाकर रखी गई है। सूचना पर क्षेत्रीय वनाधिकारी ओम प्रकाश राम को अवगत कराते हुए टीम मौके पर पहुंची, जहां टॉर्च की रोशनी में तस्करों को भागते देखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी के दौरान श्मशान घाट से 26 नग खैर की लकड़ी और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। बरामद लकड़ी का वजन लगभग 25 क्विंटल और कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। लकड़ी और वाहन सलारपुर वन चौकी लाए गए। थाना मिलक खानम की इंस्पेक्टर निशा खटाना ने बताया कि वन विभाग की तहरीर प्राप्त हो गई है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
