{"_id":"696e98573ab59c6596016bc2","slug":"three-bodies-were-taken-out-simultaneously-causing-mourning-in-the-village-rampur-news-c-282-1-smbd1027-162383-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: एक साथ तीन अर्थियां उठीं, गांव में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: एक साथ तीन अर्थियां उठीं, गांव में पसरा मातम
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की हो गई थी मौत, रोजी-रोटी का संकट
संवाद न्यूज एजेंसी
मिलक। थाना शहजादनगर क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। जब एक ही घर से तीन अर्थियां उठीं तो ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। देर रात गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हादसा रविवार को शहजादनगर थाना क्षेत्र के हाईवे पर हुआ था। घने कोहरे के बीच रॉन्ग साइड से आ रहे टेंपो से बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें ग्राम लाड़पुर निवासी मान सिंह, उनके पुत्र सूरज और भतीजे कल्याण की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। मृतक रामपुर की एक निजी फैक्टरी में काम करते थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम जब शव गांव पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। देर रात तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।
परिजनों ने बताया कि मृतक भूमिहीन थे और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। मान सिंह का सबसे बड़ा पुत्र सूरज उनके साथ ही काम करता था, जबकि भतीजा कल्याण भी उन्हीं के साथ रहता था। एक साथ तीन कमाने वालों की मौत से परिवार के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मिलक। थाना शहजादनगर क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। जब एक ही घर से तीन अर्थियां उठीं तो ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। देर रात गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हादसा रविवार को शहजादनगर थाना क्षेत्र के हाईवे पर हुआ था। घने कोहरे के बीच रॉन्ग साइड से आ रहे टेंपो से बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें ग्राम लाड़पुर निवासी मान सिंह, उनके पुत्र सूरज और भतीजे कल्याण की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। मृतक रामपुर की एक निजी फैक्टरी में काम करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम जब शव गांव पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। देर रात तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।
परिजनों ने बताया कि मृतक भूमिहीन थे और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। मान सिंह का सबसे बड़ा पुत्र सूरज उनके साथ ही काम करता था, जबकि भतीजा कल्याण भी उन्हीं के साथ रहता था। एक साथ तीन कमाने वालों की मौत से परिवार के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
