{"_id":"696e98417917cf4f2304a76d","slug":"over-100-mango-trees-were-illegally-pruned-an-fir-was-lodged-rampur-news-c-282-1-rmp1025-162380-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: आम के 100 से अधिक पेड़ों की अवैध छंटाई, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: आम के 100 से अधिक पेड़ों की अवैध छंटाई, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मिलक खानम। नवाबनगर गांव के जंगल में बिना अनुमति आम के लगभग सौ पेड़ों की छंटाई कराने के मामले में वन विभाग ने परमजीत सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
रेंजर ठाकुर विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात नवाबनगर गांव के जंगल में स्थित आम के बाग में अवैध रूप से पेड़ों की शाखाओं की छंटाई कर कई लाख रुपये की लकड़ी रातों-रात बाहर निकालकर बेच दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां लकड़ी गायब मिली और केवल पत्तियां व टहनियां पड़ी हुई थीं।
इस मामले में आरोपी परमजीत सिंह निवासी नवाबनगर का कहना है कि उसने पेड़ों की छंटाई के लिए अनुमति का आवेदन किया था, लेकिन अनुमति मिलने से पहले ही बाग की छंटाई करा दी गई। रेंजर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की संबंधित धाराओं में वन अपराध दर्ज कर लिया गया है। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
रेंजर ठाकुर विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात नवाबनगर गांव के जंगल में स्थित आम के बाग में अवैध रूप से पेड़ों की शाखाओं की छंटाई कर कई लाख रुपये की लकड़ी रातों-रात बाहर निकालकर बेच दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां लकड़ी गायब मिली और केवल पत्तियां व टहनियां पड़ी हुई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में आरोपी परमजीत सिंह निवासी नवाबनगर का कहना है कि उसने पेड़ों की छंटाई के लिए अनुमति का आवेदन किया था, लेकिन अनुमति मिलने से पहले ही बाग की छंटाई करा दी गई। रेंजर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की संबंधित धाराओं में वन अपराध दर्ज कर लिया गया है। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
