{"_id":"658c58402677a5644e064708","slug":"police-searching-jayaprada-raids-from-rampur-to-mumbai-also-reached-nursing-college-former-mp-2023-12-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलिस को जयाप्रदा की तलाश: रामपुर से लेकर मुंबई तक छापा, स्पेशल टीम पूर्व सांसद के नर्सिंग कॉलेज भी पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुलिस को जयाप्रदा की तलाश: रामपुर से लेकर मुंबई तक छापा, स्पेशल टीम पूर्व सांसद के नर्सिंग कॉलेज भी पहुंची
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 27 Dec 2023 10:31 PM IST
सार
पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा की रामपुर पुलिस को तलाश है। उनको खोजने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम मुंबई गई है। कोर्ट में हाजिर नहीं हो पर पूर्व सांसद को पेश करने के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा की पुलिस को लोकेशन नहीं मिल रही है। रामपुर से लेकर मुंबई तक पुलिस पूर्व सांसद की तलाश में छापा मार रही है। टीम ने अब उनके करीबियों से भी संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इस बीच पुलिस ने शहर में स्थित उनके नर्सिंग काॅलेज में भी तलाशा।
Trending Videos
मगर, वहां भी कोई सुराग नहीं लगा। पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दोनों मामले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में दर्ज किए गए थे। उनके खिलाफ स्वार और केमरी थाने में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों मामले इन दिनों कोर्ट में विचाराधीन हैं। इन मामलों में पिछली कई तारीखों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं, जिस पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। पिछले दिनों अदालत ने सख्ती करते हुए जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस निरीक्षक तैनाती के आदेश जारी किए थे।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अदालत के आदेश पर जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई है। यह टीम शनिवार को मुंबई के लिए रवाना हो गई थी। टीम ने मुंबई स्थित आवास पर भी छापा मारा, लेकिन वहां भी नहीं मिली।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक टीम ने मुंबई में कई संभावित स्थानों पर तलाशा, लेकिन लोकेशन नहीं मिली। जिस पर टीम ने अब उनके करीबियों पर निगाह पैनी कर दी है। पुलिस की एक टीम शहजादनगर में स्थित उनके नीलावेंणी नर्सिंग काॅलेज भी पहुंची, जहां पर टीम ने पूर्व सांसद के बारे में जानकारी ली।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। दूसरी ओर एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर विशेष टीम तैनात की गई है। यह टीम पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी।