{"_id":"68ed616116b11f64cd058cc5","slug":"preparations-for-adjustment-of-operators-from-moradabad-rampur-news-c-282-1-rmp1001-155749-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: मुरादाबाद से परिचालकों के समायोजन की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: मुरादाबाद से परिचालकों के समायोजन की तैयारी
विज्ञापन

विज्ञापन
रामपुर। रामपुर रोडवेज डिपो में परिचालकों की कमी बनी है। त्योहार के मौके पर यह कमी रोडवेज के लिए यह चुनौती बनने वाली है। इसके लिए परिवहन निगम ने तरीका निकाला है। मुरादाबाद डिपो से रामपुर डिपो के चालक-परिचालकों का समायोजन होगा, जिससे दोनों जगहों पर चालक-परिचालक पूरे हो सकेंगे।
रामपुर रोडवेज डिपो में मौजूदा समय में 104 बसें संचालित हैं। यह बसें बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, आगरा, कौशांबी समेत अन्य जिलों में यात्रियों को सफर कराती हैं। इस रोडवेज डिपो की क्षमता 208 चालक और 208 परिचालक की है। इसमें चालक 117 हैं, जिसमें नियमित 32 और संविदा पर 85 हैं। लेकिन, परिचालक नियमित 10 और संविदा पर 92 ही हैं। ऐसे में परिचालकों की जरूरत ज्यादा है। खास बात यह है कि मुरादाबाद में चालकों की कमी इस समय सता राही है, जिसके चलते अब मुरादाबाद और रामपुर के चालक-परिचालकों के समायोजन की तैयारी शुरू की जा रही है।
डिपो प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि अब चालक पूरे हो चुके हैं, लेकिन परिचालकों की कमी पूरी नहीं हो पा रही है। इसके लिए अभी मुरादाबाद मुख्यालय से पत्राचार किया जा रहा है। मुरादाबाद के अतिरिक्त परिचालकों को रामपुर भेजे जाने और रामपुर के चालकों को मुरादाबाद में समायोजित करने के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी, जिससे यह कमी पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

रामपुर रोडवेज डिपो में मौजूदा समय में 104 बसें संचालित हैं। यह बसें बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, आगरा, कौशांबी समेत अन्य जिलों में यात्रियों को सफर कराती हैं। इस रोडवेज डिपो की क्षमता 208 चालक और 208 परिचालक की है। इसमें चालक 117 हैं, जिसमें नियमित 32 और संविदा पर 85 हैं। लेकिन, परिचालक नियमित 10 और संविदा पर 92 ही हैं। ऐसे में परिचालकों की जरूरत ज्यादा है। खास बात यह है कि मुरादाबाद में चालकों की कमी इस समय सता राही है, जिसके चलते अब मुरादाबाद और रामपुर के चालक-परिचालकों के समायोजन की तैयारी शुरू की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिपो प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि अब चालक पूरे हो चुके हैं, लेकिन परिचालकों की कमी पूरी नहीं हो पा रही है। इसके लिए अभी मुरादाबाद मुख्यालय से पत्राचार किया जा रहा है। मुरादाबाद के अतिरिक्त परिचालकों को रामपुर भेजे जाने और रामपुर के चालकों को मुरादाबाद में समायोजित करने के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी, जिससे यह कमी पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।