{"_id":"68ed61a891b58f015c08b67c","slug":"the-hostel-team-defeated-smart-indian-3-1-rampur-news-c-282-1-rmp1001-155777-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: छात्रावास की टीम ने 3-1 से स्मार्ट इंडियन को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: छात्रावास की टीम ने 3-1 से स्मार्ट इंडियन को हराया
विज्ञापन

विज्ञापन
रामपुर। पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय और जिला प्रशासन की ओर से जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता हुई। जिसमें छात्रावास की टीम ने 3-1 से स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल टीम को पराजित कर विजयी रही।
सींगनखेड़ा स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में पहला मैच बालक हाॅकी छात्रावास और राजकीय वाॅकर इंटर काॅलेज के बीच खेला गया, जिसमें छात्रावास की टीम ने राजकीय वाॅकर इंटर काॅलेज की टीम को 6-2 से पराजित किया। छात्रावास की टीम के मानवेंद्र ने 4 गोल और पूजन ने एक गोल, आकाश पटेल एक गोल तथा राजकीय वाॅकर इंटर काॅलेज से आर्येन कनौजिया ने 1 गोल किया।
दूसरा मैच सिम्स क्लब और उच्च प्रा. विद्यालय स्कूल सींगनखेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें निर्धारित समय में दोनों ही टीमें 1-1 गोल कर बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनाल्टी सूट आउट के माध्यम से सिम्स क्लब ने प्राथमिक विद्यालय को 3-1 पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें सिम्स क्लब की ओर से नीसू व अब्दुल अरीब ने 1-1 गोल किया, जबकि उच्च प्राप्थमिक विद्यालय की ओर से जुबेर ने 1 गोल किया।
तीसरा मैच उच्च प्रा. विद्यालय लालपुर कला और ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल रामपुर के बीच खेला गया। लालपुर कला ने ग्लोबल नेशनल स्कूल को 1-0 से पराजित किया। लालपुर कला की ओर से सुमित ने 1 गोल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का चौथा मैच स्मार्ट इंडिया मॉडल स्कूल और आइडेंटी एजूकेशन एकेडमी के बीच खेला गया। स्मार्ट इंडिया स्कूल की ओर से हिमांशु ने एक गोल कर आइडेंटी एजूकेशन एकेडमी को पराजित किया।
प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मैच बालक हाॅकी छात्रावास रामपुर और सिम्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें छात्रावास की ओर से दीपकराव, मानवेंद्र, आकाश पटेल की ओर से 1-1 गोल कर कुल 3-0 से सिम्स क्लब को एकतरफा पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। सिम्स क्लब की ओर से कोई भी गोल करने में असफल रहा।
दूसरा सेमीफाइनल मैच उप्रा विद्यालय लालपुर कला और स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल की ओर से आदित्य ने 1 गोल कर टीम को फाइनल में प्रवेश कराया। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल और छात्रावास रामपुर के बीच खेला गया।
जिसमें छात्रावास की ओर से अंश यादव एक, मानवेंद्र एक, आकाश पटेल एक गोल किया गया, इस तरह कुल तीन गोल किए। स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल की ओर से हिमांशू ने एक गोल किया। इस तरह छात्रावास की टीम 3-1 से स्मार्ट इंडियन मॉंडल स्कूल टीम को पराजित कर चैंपियन रही। निर्णायक की भूमिका मुस्कान सागर, कशिश, रामबाबू फरहत अली खाँ, मो. फईम ने निभाई।

सींगनखेड़ा स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में पहला मैच बालक हाॅकी छात्रावास और राजकीय वाॅकर इंटर काॅलेज के बीच खेला गया, जिसमें छात्रावास की टीम ने राजकीय वाॅकर इंटर काॅलेज की टीम को 6-2 से पराजित किया। छात्रावास की टीम के मानवेंद्र ने 4 गोल और पूजन ने एक गोल, आकाश पटेल एक गोल तथा राजकीय वाॅकर इंटर काॅलेज से आर्येन कनौजिया ने 1 गोल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मैच सिम्स क्लब और उच्च प्रा. विद्यालय स्कूल सींगनखेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें निर्धारित समय में दोनों ही टीमें 1-1 गोल कर बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनाल्टी सूट आउट के माध्यम से सिम्स क्लब ने प्राथमिक विद्यालय को 3-1 पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें सिम्स क्लब की ओर से नीसू व अब्दुल अरीब ने 1-1 गोल किया, जबकि उच्च प्राप्थमिक विद्यालय की ओर से जुबेर ने 1 गोल किया।
तीसरा मैच उच्च प्रा. विद्यालय लालपुर कला और ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल रामपुर के बीच खेला गया। लालपुर कला ने ग्लोबल नेशनल स्कूल को 1-0 से पराजित किया। लालपुर कला की ओर से सुमित ने 1 गोल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का चौथा मैच स्मार्ट इंडिया मॉडल स्कूल और आइडेंटी एजूकेशन एकेडमी के बीच खेला गया। स्मार्ट इंडिया स्कूल की ओर से हिमांशु ने एक गोल कर आइडेंटी एजूकेशन एकेडमी को पराजित किया।
प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मैच बालक हाॅकी छात्रावास रामपुर और सिम्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें छात्रावास की ओर से दीपकराव, मानवेंद्र, आकाश पटेल की ओर से 1-1 गोल कर कुल 3-0 से सिम्स क्लब को एकतरफा पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। सिम्स क्लब की ओर से कोई भी गोल करने में असफल रहा।
दूसरा सेमीफाइनल मैच उप्रा विद्यालय लालपुर कला और स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल की ओर से आदित्य ने 1 गोल कर टीम को फाइनल में प्रवेश कराया। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल और छात्रावास रामपुर के बीच खेला गया।
जिसमें छात्रावास की ओर से अंश यादव एक, मानवेंद्र एक, आकाश पटेल एक गोल किया गया, इस तरह कुल तीन गोल किए। स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल की ओर से हिमांशू ने एक गोल किया। इस तरह छात्रावास की टीम 3-1 से स्मार्ट इंडियन मॉंडल स्कूल टीम को पराजित कर चैंपियन रही। निर्णायक की भूमिका मुस्कान सागर, कशिश, रामबाबू फरहत अली खाँ, मो. फईम ने निभाई।