{"_id":"68ed61e71a4ed611dd0c7591","slug":"uninterrupted-power-supply-on-the-occasion-of-the-festival-of-lights-300-personnel-deployed-rampur-news-c-282-1-rmp1027-155748-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: रोशनी के पर्व पर मिलेगी निर्बाध बिजली, 300 कर्मियों की लगी ड्यूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: रोशनी के पर्व पर मिलेगी निर्बाध बिजली, 300 कर्मियों की लगी ड्यूटी
विज्ञापन

विज्ञापन
रामपुर। रोशनी के पर्व दिवाली को लेकर बिजली विभाग एक्शन मोड में है। दीपोत्सव पर जिलेभर में फॉल्ट या ओवरलोडिंग की वजह से कोई समस्या न हो, इसके लिए सब डिवीजन वाइज टीमें गठित कर 300 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
अधीक्षण अभियंता ने दिशा निर्देश जारी कर कहा त्योहार से पहले लाइनाें की मरम्मत समेत अन्य कार्य पूरे किए जाएं। दिवाली को अब सिर्फ एक सप्ताह ही शेष रह गया है। त्योहार पर बिजली की कटौती न हाे, इसके लिए लोकल फॉल्ट व ओवरलोडिंग की समस्या से निपटना निगम के लिए चुनौती है। फॉल्ट आने से भी कई घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित रहती है। इसलिए विभाग ने दीपावली से पहले तैयारियां शुरू कर दी हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
दिवाली पर स्पेशल टीमें करेंगी निगरानी
शहर से लेकर देहात तक के सभी फीडरों पर बिजली कर्मचारियों की तैनाती की गई है। दीपावली पर लगातार तीन दिनों तक लाइनों पर स्पेशल टीमें निगरानी रखेंगी और लोगों को बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति मुहैया करवाई जाएगी। लाइन में कोई भी फॉल्ट या ब्रेकडाउन होता है तो फील्ड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आपूर्ति बहाल करेगी। वहीं शहर से लेकर देहात तक टीमों का गठन किया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
शिकायतों के समाधान के भी दिए निर्देश
बिजली विभाग के एसई ने निर्देश जारी किए है कि प्रतिदिन जो भी शिकायतें आती है उनका तुरंत समाधान किया जाए। सभी डिविजन के जो भी शिकायत केंद्र के नंबर है उन्हें स्टाफ सही तरीके से अटेंड करें। त्योहारी सीजन में किसी भी उपभोक्ता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
-- -- -- -- -- -- --
त्योहार पर में उपभोक्ताओं को किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। विभाग के 300 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। तार बदलने का काम समेत सभी कार्य पूरे किए जा रहे हैं। साथ ही त्योहार पर स्पेशल टीमें भी बनाई गई हैं, जो लाइनों समेत अन्य समस्याओं को तुरंत सही करेंगी। दीपावली के अवसर पर जिले के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति दी जाएगी।
- पीके शर्मा, कार्यवाहक अधिशासी अभियंता

अधीक्षण अभियंता ने दिशा निर्देश जारी कर कहा त्योहार से पहले लाइनाें की मरम्मत समेत अन्य कार्य पूरे किए जाएं। दिवाली को अब सिर्फ एक सप्ताह ही शेष रह गया है। त्योहार पर बिजली की कटौती न हाे, इसके लिए लोकल फॉल्ट व ओवरलोडिंग की समस्या से निपटना निगम के लिए चुनौती है। फॉल्ट आने से भी कई घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित रहती है। इसलिए विभाग ने दीपावली से पहले तैयारियां शुरू कर दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिवाली पर स्पेशल टीमें करेंगी निगरानी
शहर से लेकर देहात तक के सभी फीडरों पर बिजली कर्मचारियों की तैनाती की गई है। दीपावली पर लगातार तीन दिनों तक लाइनों पर स्पेशल टीमें निगरानी रखेंगी और लोगों को बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति मुहैया करवाई जाएगी। लाइन में कोई भी फॉल्ट या ब्रेकडाउन होता है तो फील्ड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आपूर्ति बहाल करेगी। वहीं शहर से लेकर देहात तक टीमों का गठन किया है।
शिकायतों के समाधान के भी दिए निर्देश
बिजली विभाग के एसई ने निर्देश जारी किए है कि प्रतिदिन जो भी शिकायतें आती है उनका तुरंत समाधान किया जाए। सभी डिविजन के जो भी शिकायत केंद्र के नंबर है उन्हें स्टाफ सही तरीके से अटेंड करें। त्योहारी सीजन में किसी भी उपभोक्ता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
त्योहार पर में उपभोक्ताओं को किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। विभाग के 300 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। तार बदलने का काम समेत सभी कार्य पूरे किए जा रहे हैं। साथ ही त्योहार पर स्पेशल टीमें भी बनाई गई हैं, जो लाइनों समेत अन्य समस्याओं को तुरंत सही करेंगी। दीपावली के अवसर पर जिले के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति दी जाएगी।
- पीके शर्मा, कार्यवाहक अधिशासी अभियंता